
उत्तर-पश्चिमी भारत में मौसम अब बदल रहा है. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ है. इसके असर के कारण 28 जनवरी, 2026 को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 27 जनवरी को हल्की या मध्यम बारिश हुई है. इसके साथ ही isolated यानी कुछ ही जगहों पर ओले गिरने की संभावना बनी हुई है. किसान और आम लोग सतर्क रहें क्योंकि तेज हवा और गरज-बिजली के साथ यह बारिश होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. वहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. पंजाब, पूर्व मध्य प्रदेश और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा रहा. जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सरसावा IAF में दृश्यता 0 मीटर थी, नजीबाबाद में 150 मीटर. पंजाब के पटियाला में 50 मीटर, लुधियाना में 200 मीटर, मेघालय के बरापानी में 100 मीटर और पूर्व मध्य प्रदेश के रीवा व खजुराहो में 50-199 मीटर थी.
पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड का असर देखा गया. उत्तर भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच था. जामू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊंचे हिस्सों में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से भी कम था. सबसे कम तापमान भारत के मैदानों में अलवर (राजस्थान) में 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री ज्यादा रहा.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 और 28 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बरसात और बर्फबारी होगी. इन क्षेत्रों में तेज हवा 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी और गरज-बिजली भी होगी. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-बिजली और तेज हवा का असर रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 27 जनवरी को और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27-28 जनवरी को हल्की बारिश और गरज-बिजली की संभावना है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर राजस्थान में isolated यानी कुछ ही जगहों पर ओले गिरने की संभावना है.
30 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिमी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होने वाला है. इसके प्रभाव से 1 और 2 फरवरी को हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में scattered यानी बिखरी हुई बारिश और बर्फबारी के साथ गरज-बिजली और तेज हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने की संभावना है.
आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. इसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. मध्य भारत में अगले 2 दिनों में 2-4 डिग्री की गिरावट और बाद में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट के बाद धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. बाकी हिस्सों में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.
28-30 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहने की संभावना है. 29-31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक ठंड यानी कोल्ड वेव का असर हो सकता है. 28-31 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी ठंड के कारण कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है. 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में कुछ हिस्सों में ठंडा दिन रहेगा.
उत्तर भारत में 27 और 28 जनवरी को मौसम बदलने और ठंड के कारण सभी लोग सतर्क रहें. घना कोहरा, बारिश, बर्फबारी, ओले और तेज हवा का असर रहेगा. किसान अपने खेतों और फसलों की सुरक्षा करें और लोग सड़क पर सावधानी से चलें. 30 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होने वाला है, इसलिए मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
कम पानी में ज्यादा धान, 26 जिलों के किसानों को सिखाया गया DDSR तकनीक
India-EU FTA: जैतून का तेल और प्रोसेस्ड फूड होंगे सस्ते, कई प्रोडक्ट पर टैरिफ खत्म