कश्‍मीर में 'चिल्‍ला ए कलां' का आखिरी दिन कल, कई जिलों में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

कश्‍मीर में 'चिल्‍ला ए कलां' का आखिरी दिन कल, कई जिलों में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

Jammu-Kashmir Weather Update: कश्मीर घाटी में सर्दी ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं. कई इलाकों में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. सोनमर्ग सबसे ठंडा स्थान दर्ज हुआ, जबकि श्रीनगर में तापमान औसत से थोड़ा ऊपर रहा. चिल्ला ए कलां के अंतिम दौर में मौसम आगे क्या करवट लेगा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Kashmir Snowfall (Photo/PTI)Kashmir Snowfall (Photo/PTI)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 29, 2026,
  • Updated Jan 29, 2026, 5:57 PM IST

कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड का सिलसिला लगातार जारी है और रात के तापमान ने एक बार फिर आम जनजीवन को प्रभावित किया है. अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया, जिससे सर्दी का असर और गहरा हो गया है. हालांकि कुछ स्थानों पर तापमान अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा, फिर भी ठंड से राहत नहीं मिली है. राजधानी श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन सीजनल औसत से यह करीब 0.3 डिग्री अधिक रहा. इसके बावजूद सुबह और रात के समय ठिठुरन साफ तौर पर महसूस की गई.

कल चिल्‍ला ए कलां होगा खत्‍म

घाटी में इस समय चिल्ला ए कलां का अंतिम चरण चल रहा है. यह 40 दिनों की सबसे कठोर ठंड की अवधि मानी जाती है, जो 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी को समाप्त होती है. इस दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक रहती है और रात के तापमान में तेज गिरावट देखी जाती है. चिल्ला ए कलां के बाद भी ठंड पूरी तरह खत्म नहीं होती और इसके बाद चिल्ला ए खुर्द और चिल्ला ए बच्चा का दौर आता है.

सोनमर्ग सबसे ठंडा इलाका

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग इस समय पूरे जम्मू-कश्मीर का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो बीते दिन की तुलना में और नीचे चला गया. अत्यधिक ठंड के कारण इलाके में पानी के स्रोत जमने लगे हैं और स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में रात का तापमान माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह अमरनाथ यात्रा का एक अहम बेस कैंप भी है, और सर्दी के कारण पर्यटकों की आवाजाही सीमित बनी हुई है.

काजीगुंड में तापमान 0 डिग्री

कश्मीर घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में तापमान शून्य डिग्री पर दर्ज किया गया. इसके अलावा कोकरनाग में माइनस 0.6 डिग्री और कुपवाड़ा में माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इन इलाकों में भी ठंड का असर फसलों, पानी की पाइप लाइनों और दैनिक गतिविधियों पर दिखाई दे रहा है.

फिर नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी तक आसमान बादलों से घिरा रह सकता है, लेकिन फिलहाल बारिश या बर्फबारी की संभावना कम है. हालांकि, एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक फरवरी के आसपास क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे एक बार फिर बारिश या बर्फबारी का दौर शुरू होने की आशंका जताई गई है. (पीटीआई)

MORE NEWS

Read more!