मॉनसून अलर्टमॉनसून की बारिश ने उत्तर प्रदेश में भारी तबाही मचाई है. बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 8 लोग डूबने से मरे और 2 की मौत सांप काटने से हुई. जिला-वार देखें तो चित्रकूट, मुरादाबाद, गाज़ीपुर, बांदा, महोबा और ललितपुर में मौतें दर्ज की गई हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
राजस्थान के कई शहरों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली जैसे शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र – नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में रविवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी के साथ-साथ बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट है. प्रशासन ने यात्रियों को ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से मना किया है.
राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से थोड़ा कम है. देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने तबाही मचाई है. कई राज्यों में अलर्ट जारी है और प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है. सभी नागरिकों से अपील है कि सावधानी बरतें, नदियों और झीलों के पास न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today