banda rain: बांदा में बारिश से हुआ व्यापारियों को नुकसान मॉनसून उत्तर प्रदेश (यूपी) के लिए आफत बनकर आया है. यहां पर बांदा में हुई मूसलाधार बारिश से चारों तरफ से तबाही की खबरे सामने आ रही हैं. इसी सिलसिले में उसी क्रम में बांदा की अनाज मंडी में नालियों की सफाई न होने से जमकर पानी भरा हुआ है. आलम यह है कि मंडी में सैकड़ो किसानों का हजारों कुंतल अनाज पानी मे भीगकर सड़ गया. दुकानदारों का आरोप है कि मंडी समिति के प्रशासन 70 हजार रुपये हर महीने सफाई के नाम पर वसूलता है लेकिन सफाई के नाम कोई व्यवस्था नही है.
अनाज सड़ने और बिखरा पड़ा होने से परेशान दुकानदारों और किसानों ने डीएम से शिकायत की है. इस पर डीएम जे रिभा ने मंडी समिति को जमकर फटकार लगाई है. सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर भेज तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां बनी मंडी में किसानों का मोटा अनाज जैसे गेंहू, चावल, चना, मसूर आदि रखा हुआ है. भीषण बारिश में मंडी प्रशासन की पोल खुल गई. दुकानदारों की मानें तो दुकान और गोदामों में एक से दो फिट पानी भर गया है. इससे रखा लाखों का अनाज भीग गया अब तो बदबू आने लगी है.
दुकानदारों का कहना है कई बार मंडी समिति प्रशासन से कहा गया है कि सफाई करा दीजिये लेकिन ध्यान नही दिया. उनका कहना था कि उन्होंने हर महीने सफाई के नाम पर 70 हजार रुपये की वसूली की जाती है. लेकिन सफाई के नाम व्यवस्था कुछ नही है. उन्होंने बताया कि नालियां चोक हो गई हैं, पूरी तरह से जाम हैं. इस वजह से पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है. मंडी के दुकानदारों ने शनिवार को डीएम से मामले की शिकायत की है. साथ ही उन्हें सफाई कराने के लिए मांगपत्र दिया है. इस पर डीएम ने एक्शन लिया है.
DM जे रिभा ने बताया कि भीषण बारिश के चलते मंडी की दुकानों में पानी भरा हुआ है. इसको लेकर उन्हें शिकायत मिली है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा गया है. सफाई कराई जा रही है और जल्द ही व्यापारियों की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today