हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा के एक सत्र के दौरान कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मोबाइल पर रम्मी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में 750 किसानों ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन राज्य के कृषि मंत्री गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं.
"जब सदन में चर्चा चल रही थी, तब मंत्री मोबाइल पर रम्मी खेल रहे थे. यह शर्मनाक है. उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. अगर वह नहीं देते तो मुख्यमंत्री को उन्हें हटाना चाहिए."
सिर्फ सुप्रिया सुले ही नहीं, बल्कि एनसीपी-एसपी के नेता रोहित पवार ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और मंत्री की लापरवाही की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि हर दिन लगभग 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन मंत्री को इन समस्याओं की चिंता नहीं है.
रोहित पवार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "जब सत्ता में बैठे नेता हर फैसला बीजेपी से पूछकर करते हैं, तब ऐसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता. मंत्री के पास रम्मी खेलने का समय है, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं."
पवार ने सरकार से मांग की कि किसानों की मुख्य समस्याओं जैसे फसल बीमा, कर्ज माफी, और समर्थन मूल्य पर तुरंत कदम उठाए जाएं. उन्होंने सवाल किया:
"क्या कभी ये मंत्री गरीब किसानों की जमीनों पर जाएंगे? क्या उनकी दुखभरी आवाज सुनी जाएगी?"
जब पत्रकारों ने सुप्रिया सुले से राहुल गांधी के उस बयान पर सवाल किया जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के चुनाव "चुराए गए", तो उन्होंने जवाब दिया: "मैं उनसे संसद में मिलूंगी और पूछूंगी कि कांग्रेस का इस पर क्या तर्क है."
महाराष्ट्र जैसे बड़े कृषि प्रधान राज्य में अगर कृषि मंत्री ही किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करें, तो यह बहुत ही गंभीर विषय है. सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि किसानों का भरोसा बना रहे और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today