Weather News: पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में कोहरा... फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें IMD का ताजा वेदर अपडेट

Weather News: पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में कोहरा... फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें IMD का ताजा वेदर अपडेट

उत्तर भारत में 29 जनवरी की सुबह घने कोहरे और ठंड का अलर्ट है. दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में तापमान गिरेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी और कुछ राज्यों में बारिश से मौसम और बिगड़ सकता है.

AAJ KA MAUSAM AAJ KA MAUSAM
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 29, 2026,
  • Updated Jan 29, 2026, 7:00 AM IST

देश में उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी भारत तक मौसम का मिजाज अगले 24 घंटों में चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर 31 जनवरी से साफ दिखने लगेगा, लेकिन उससे पहले आज 29 जनवरी को भी कई राज्यों में घना कोहरा, ठंड और हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी. विभाग के अनुसार, आज सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट है.

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में दृश्यता 50 से 200 मीटर तक गिर सकती है. बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भी कोहरे की स्थिति बनी रहने की चेतावनी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 29 जनवरी को शीत लहर की स्थिति अलग-अलग इलाकों में बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुबह के समय अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

कैसा रहेगा तापमान का हाल?

IMD के मुताबिक, 29 जनवरी को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और ओडिशा में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य डिग्री से नीचे बना रहेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और झारखंड में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर बना हुआ है, लेकिन आने वाले 24 घंटों में ठंड का असर बढ़ सकता है. गुजरात में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.

दिल्ली एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. कुछ इलाकों में दृश्यता कम रहने की आशंका है. दिन में आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दोनों ही तापमान सामान्य से नीचे रहेंगे. हवा की दिशा पश्चिम से उत्तर पश्चिम रहने की संभावना है और गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

अन्य राज्यों में मौसम का हाल

29 जनवरी को बिहार और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. उत्तराखंड में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में पहले से ही बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कोंकण और मराठवाड़ा में भी तेज हवाओं के साथ मौसम बिगड़ने के संकेत हैं.

खेती-किसानी पर असर

मौसम में बदलाव का सीधा असर फसलों पर पड़ सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि ठंड और शीत लहर से बचाव के लिए हल्की और बार बार सिंचाई करें. सब्जियों और नर्सरी को पुआल या पॉलीथीन से ढकने की सलाह दी गई है.

जहां ओलावृष्टि की संभावना है, वहां बागवानी फसलों को बचाने के लिए जाल का उपयोग करें. तेज हवाओं से बचाव के लिए सब्जी और फलदार पौधों को सहारा देने की जरूरत है. पशुपालकों को सलाह दी गई है कि जानवरों को रात के समय खुले में न छोड़ें और उन्हें सूखा बिछावन उपलब्ध कराएं.

MORE NEWS

Read more!