Agriculture News: गन्ने का मूल्य बढ़ाने को लेकर बीकेयू का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

क‍िसान तक Delhi | Jan 28, 2023, 4:49 PM IST

आज के लाइव अपडेट (Agriculture Live news update) में जानें मौसम का हाल (latest weather update), पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan) योजना में आज क्या है नई बात, कृषि बजट 2023-24 से जुड़ी खास बातें और हमारी स्पेशल कवरेज के साथ ही पढ़िए खेती-किसानी और पशुपालन से जुड़ी (agriculture news) खास खबरें

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कैसा रहेगा मौसम (Weather update), कहां मौसम विभाग ने किया है बारिश को लेकर अलर्ट, कहां पड़ सकते हैं ओले पढ़ें मौसम से जुड़ी पूरी जानकारी. कृषि बजट 2023-24 में किसानों के लिए क्या खास रहेगा, क्या चाहते हैं किसान, देश के तमाम राज्यों से हमारी खास कवरेज के साथ ही पढ़ें इससे जुड़ी पूरी डिटेल (Budget 2023-24). इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा अपडेट, किन फसलों का कहां पर कितना बढ़ा रकबा, फसलों की कौन सी नई किस्म विकसित हुई है, पशुपालक किन बातों का ध्यान रखें, खेती-किसानी से जुड़ी नई तकनीकों की पूरी जानकारी समेत कृषि (agriculture news) जगत से जुड़ी सभी खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट (Live Updates) –

Jan 28, 2023, 4:39 PM (2 वर्ष पहले)

बीकेयू का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Posted by :- vivek

भारतीय किसान यूनियन ने मुजफ्फरनगर में गन्ने का मूल्य बढ़ाने और बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. बीकेयू का कहना है क‍ि अगर मांग नहीं मानी गईं तो धरना रात दिन जारी रहेगा. यहीं खाएंगे और यहीं रहेंगे

Jan 28, 2023, 4:29 PM (2 वर्ष पहले)

लहसुन उत्पादन में सबसे आगे है मध्य प्रदेश

Posted by :- vivek

लहसुन एक कंद वाली मसाला फसल है. इसमें एलिसिन नामक तत्व पाया जाता है जिसके कारण इसका एक खास गंध और थोड़ा तीखा स्वाद होता है. लहसुन में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसका इस्तेमाल गले और पेट संबंधी समस्याओं में किया जाता है. वैसे तो यह भारत के हर राज्य में उगाई जाती है. लेकिन, लहसुन उत्पादन के मामले में मध्य प्रदेश भारत के सभी राज्यों में अव्वल है. जबकि मध्य प्रदेश सहित 3 राज्य ऐसे हैं, जहां भारत की कुल प्रतिशत में 85  प्रतिशत लहसुन का उत्पादन किया जाता है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 3:46 PM (2 वर्ष पहले)

धान खरीदने में पिछड़ा पश्चिम बंगाल

Posted by :- vivek

पश्चिम बंगाल सरकार ने इस सीजन में अब तक लगभग 26 लाख टन धान की खरीद की है, जो 55 लाख टन की लक्षित खरीद का लगभग 47 प्रतिशत है. वहीं राज्य में इस सीजन में अब तक धान की खरीद जो सुस्त रही है, उसमें और मंदी देखी जा सकती है, क्योंकि खुले बाजार में कीमतें राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लगभग बराबर हैं. नतीजतन, किसान अपनी उपज को खुले बाजार में बेच रहे हैं और एमएसपी पर बेचने से बच रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 2:37 PM (2 वर्ष पहले)

मशरूम की खेती से युवा किसान कमा रहे 24 लाख

Posted by :- vivek

अच्छी नौकरी, खूब-रुपये पैसे कमाने और बेहतर लाइफस्टाइल की चाह में गांव के गांव खाली हो रहे हैं. गांवों को सबसे अधिक पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है. हालांकि इसी में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कभी गांव छोड़कर शहर में जा बसे थे, लेकिन दोबारा गांव लौटे और एक नया सफर शुरू किया. इस सफर में उनकी अकेले की यात्रा नहीं है बल्कि साथ-साथ कई लोग चलते हैं, खुद रोजगार करते हैं और दूसरों को भी रास्ता दिखाते हैं. ऐसी ही एक कहानी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल की है. यहां के दो भाइयों ने दोबारा गांव में लौटकर खेती-किसानी को अपना करियर बनाया. अब दोनों भाई अच्छी कमाई कर रहे हैं. दूसरों को भी रोजगार का रास्ता दिखा रहे हैं.   
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 2:22 PM (2 वर्ष पहले)

इंटीग्रेटेड फार्मिंग कर किसान ने पेश की मिसाल

Posted by :- vivek

जमीन उपजाऊ हो और रकबा बहुत ज्यादा हो, खेती तभी मुनाफे का सौदा हो सकती है. इस धारणा को एक किसान ने अपनी समझ बूझ वाली खेती की पद्धति से पूरी तरह गलत साबित कर दिया है. यह काम गंगा यमुना के दोआब इलाके की बेहद उपजाऊ जमीन वाले किसी किसान ने नहीं, बल्कि बुंदेलखंड में बांदा के 75 वर्षीय किसान गुलाब सिंह ने कर दिखाया है. बांदा जिले के बड़ोखर खुर्द गांव में महज 3.5 बीघा खेत में वह आवर्तनशील खेती का पारंपरिक तरीका अपना कर खेती करते हैं. उन्होंने पशुपालन, बागवानी और मछली पालन कर 'समग्र खेती' (Integrated Farming) का सफल मॉडल तैयार किया है. उनके इस मॉडल को कृष‍ि वैज्ञानिकों ने भी सराहते हुए सम्मानित किया है. इलाके के लोग उन्हें गुलाब काका के नाम से बुलाते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 2:15 PM (2 वर्ष पहले)

PM Kisan का लाभ मौत के बाद भी लाभार्थी को मिलेगा

Posted by :- vivek

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. इसके अंतर्गत किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है. इस योजना में पूरी तरह से किसानों को लाभ देने के लिए हर तरह की बुनियादी सहूलियत को ध्यान में रखा गया है. चाहे वह पैसे भेजने की सरल सुविधा हो, चाहे वह आसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो. इस बुनियादी प्रक्रिया के बाद किसानों के लिए एक और प्रावधान किया गया है जो कि लाभार्थी किसान की मृत्यु से जुड़ी है. आपको बता दें कि मृत्यु के बाद भी इस योजना के तहत लाभार्थी किसान के परिवार को यह लाभ मिलता रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे-
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: Link

Jan 28, 2023, 1:29 PM (2 वर्ष पहले)

किसानों ने निकाली बिजली की शव यात्रा

Posted by :- vivek

गुजरात में राजकोट के किसान आजकल बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी परेशानी ये है कि सरकार इस घोर ठंड में खेती-किसानी के लिए रात में बिजली दे रही है. किसानों की शिकायत है कि ठंड में वे खुद को बचाने के लिए घर में रहें या खेत में जाएं, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है. किसानों की शिकायत है कि ठंड से परेशानी तो है ही, आवारा जानवर भी कब उन पर हमला कर दें, इसका कोई भरोसा नहीं. ऐसे में सरकार बिजली दिन में दे ताकि फसलों को पानी देने का काम दिन-दिन में ही निपट जाए. लेकिन दिन में बिजली नहीं मिलने से किसान विरोध पर उतर आए हैं. राजकोट के किसानों ने एक अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 1:03 PM (2 वर्ष पहले)

FCI से 34 रुपये किलो चावल खरीद सकती हैं राज्य सरकारें

Posted by :- vivek

केंद्र सरकार के एक नए आदेश के मुताबिक राज्य सरकारें फूड कॉरपोरेशन से 34 रुपये किलो की दर से चावल खरीद सकती हैं. राज्य सरकारें इस चावल का इस्तेमाल अपनी स्कीमों में कर सकती हैं. कई राज्यों में गरीबों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं जिनमें लोगों को अनाज दिया जाता है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: Link

Jan 28, 2023, 12:06 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस, ‘खराब’ श्रेणी में एक्यूआई

Posted by :- vivek

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है, जबकि वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Jan 28, 2023, 10:58 AM (2 वर्ष पहले)

गेहूं की कीमतों में एक दिन में 9 प्रतिशत की गिरावट

Posted by :- vivek

भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा गेहूं बेचने के लिए टेंडर जारी के बाद दिल्ली में शुक्रवार को गेहूं की कीमतों में एक दिन में 6 से 9 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं केंद्र सरकार और व्यापारियों को उम्मीद है कि टेंडर प्रक्रिया खत्म होने के बाद मिलों में गेहूं पहुंचने से कीमतों में और गिरावट आएगी. इस बीच, उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि उत्पादन में कमी के कारण भारत को 2023-24 में 10 लाख टन अरहर आयात करने की आवश्यकता होगी.

Jan 28, 2023, 10:47 AM (2 वर्ष पहले)

नर्मदा नदी पर सोलर पैनल बिछाकर उत्पादित होगा बिजली

Posted by :- vivek

नर्मदा जयंती पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि नर्मदा के कारण सिंचाई हो रही है, अनाज के भंडारण भरे हैं, पीने का पानी और बिजली मिल रही है. अब नर्मदा के पानी की सतह पर सोलर पैनल बिछाकर भी हम बिजली उत्पादित करेंगे.

Jan 28, 2023, 10:32 AM (2 वर्ष पहले)

बुंंदेलखंड की महिलाओं ने Amul की तर्ज पर खड़ा क‍िया दुग्ध क्रांति का मॉडल

Posted by :- vivek

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंंड इलाके में ग्रामीण महिलाओं ने सहकारिता का बेहतर उदाहरण पेश कर दूध के कारोबार का ऐसा सफल मॉडल पेश किया है, जो इस इलाके की पहचान को बदलने में भी अहम भूमिका निभा रहा है. महज 3 साल के भीतर 7 जिलों के 701 गांवों की 48 हजार महिलाओं ने अमूल की तर्ज पर यह कमाल कर दिखाया है. स्वयं सहायता समूह की इन महिलाओं की पहचान अब 'बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी' के नाम से बन चुकी है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 10:21 AM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन

Posted by :- vivek

राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है. दो दिन से चल रही शीतलहर से ठिठुरन बढ़ी है. न्यूनतम तापमान 7 तक पहुंच गया है. अगले 24 घंटे में मौसम फिर से बदलाव होने की संभावना है. ओले भी गिर सकते हैं।

Jan 28, 2023, 10:13 AM (2 वर्ष पहले)

सिंचाई के लिए लिए बिजली पर सरकार ने जारी की सब्सिडी 

Posted by :- vivek

यूपी सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए बिजली के बिल में घोषित की गयी सब्सिडी की राशि को मंजूरी दे दी है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी 2023 से मार्च 2023) के लिए 375 करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी जारी करने का स्वीकृति दिया है. यह राशि  उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान के रूप में जारी की गयी है. मौजूदा व्यवस्था में नलकूप से सिंचाई करने वाले प्रदेश के किसानों को बिजली के बिल में 60 प्रतिशत की छूट दी जाती है. 
 

Jan 28, 2023, 10:11 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी के अ‍ध‍िकांश इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान

Posted by :- vivek

मौसम विभाग ने राज्य के यूपी के अ‍ध‍िकांश इलाकों में सुबह कोहरा रहने के बाद आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज सुबह तापमान 8 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. लखनऊ का आज सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झांसी का तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस, मेरठ का  तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस, बरेली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अमेठी का तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा. 

Jan 28, 2023, 10:01 AM (2 वर्ष पहले)

तेज हवाओं के साथ ओलावृष्ट‍ि होने की संभावना

Posted by :- vivek

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार यूपी के मेरठ में आज आसमान साफ रहने के बाद रविवार को तेज हवाओं के साथ एक दो स्थानों पर ओलावृष्ट‍ि हो सकती है. झांसी मंडल में भी रविवार और सोमवार को बादल छाए रहने के साथ एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

Jan 28, 2023, 9:49 AM (2 वर्ष पहले)

बजट में बढ़ाई जा सकती है पीएम क‍िसान स्कीम की रकम

Posted by :- vivek

मोदी सरकार की सबसे बड़ी क‍िसान योजना पीएम क‍िसान स्कीम (PM-Kisan Scheme) के 50 महीने पूरे होने वाले हैं. क‍िसानों की नजर में यह सबसे सफल योजना साब‍ित हुई है. क्योंक‍ि इसके तहत 2.25 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में आ चुके हैं.अभी स्कीम के तहत तीन क‍िस्तों में सालाना 6000 रुपये म‍िलते हैं, जबक‍ि क‍िसान संगठन और व‍िशेषज्ञ इसे बढ़ाकर 8000 से 24000 रुपये तक करने की मांग कर रहे हैं. क‍िसानों को उम्मीद है क‍ि इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा और फ‍िर 2024 के आम चुनाव को देखते हुए सरकार बजट में इसकी रकम बढ़ाने का एलान कर सकती है. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 9:40 AM (2 वर्ष पहले)

त‍िलहन फसलों की र‍िकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना

Posted by :- vivek

तिलहन फसलों का रकबा 100.50 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 108.34 लाख हेक्टेयर हो गया है, जिसमें से रेपसीड/सरसों की फसल का जो पहले 90.23 लाख हेक्टेयर था अब वह 97.17 लाख हेक्टेयर हो गया है. 
पूरी खबर पढ़ने के लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 9:24 AM (2 वर्ष पहले)

डेयरी एग्रीकल्चर में शामिल हो तो होंगे दो बड़े फायदे

Posted by :- vivek

बजट 2023-24 पेश होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. तमाम सेक्टर में बजट 2023-24 को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. देश के बड़े सेक्टर में शुमार डेयरी कारोबार से जुड़े लोग भी आने वाले बजट को बेहद उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. इसी के मद्देनजर 'किसान तक' ने इंडियन डेयरी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आरएस सोढ़ी से बजट 2023-24 पर खास बातचीत की. उनका कहना है कि अगर सरकार डेयरी सेक्टर को सिर्फ एग्रीकल्चर में शामिल कर ले तो दो बड़े फायदे हो सकते हैं. और दोनों ही फायदों से कहीं न कहीं केन्द्र सरकार का किसान की इनकम डबल करने का सपना भी पूरा होगा. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 8:50 AM (2 वर्ष पहले)

मोटे अनाजों का बढ़ा रकबा

Posted by :- vivek

कृषि मंत्रालय के साप्ताहिक अपडेट के अनुसार, मोटे अनाजों का रकबा 49.57 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 51.90 लाख हेक्टेयर हो गया है. जिसमें मक्का का कवरेज 19.2 प्रतिशत बढ़कर 21.36 लाख है. बीयर बनाने के लिए डिस्टिलरीज द्वारा उपयोग किए जाने वाले जौ का कवरेज 6.79 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 7.45 लाख हेक्टेयर हो गया है. सर्दियों में उगाए जाने वाले धान का रकबा एक साल पहले की अवधि के 23.64 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 33.49 लाख हेक्टेयर हो गया है.

Jan 28, 2023, 8:39 AM (2 वर्ष पहले)

रबी फसलों का 3 फीसद बढ़ा रकबा

Posted by :- vivek

सभी रबी फसलों के तहत रकबा में एक साल पहले से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वही धान को छोड़कर रबी फसलों की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा अगले दो महीनों में 30 लाख हेक्टेयर और रकबा कवर किए जाने की संभावना है. इससे रबी फसलों के तहत कुल रकबा 730 लाख हेक्टेयर से अधिक हो सकता है. बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार चालू सीजन में सभी रबी फसलों का कुल रकबा एक साल पहले के 678.78 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 700.92 लाख हेक्टेयर हो गया है.

Jan 28, 2023, 8:24 AM (2 वर्ष पहले)

कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना

Posted by :- vivek

अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की या मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वही 29 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जानते हैं देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम-
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 8:14 AM (2 वर्ष पहले)

भारत में 2024 में 20 फीसदी तक घट सकती है उर्वरक सब्सिडी

Posted by :- vivek

न‍िजी रेटि‍ंग एजेंसी इन्वेस्टमेंट इंर्फोमेशन एंड क्रेड‍िट एजेंसी (ICRA) ने सरकार की उर्वरक सब्सिडी खर्च को अगले वित्त वर्ष 2024 में लगभग 20 प्रतिशत घटकर 2 ट्रिलियन रुपये तक रहने की संभावना जताई है, जो चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 2.5 ट्रिलियन रुपए है. वहीं एजेंसी ने कहा है कि कच्चे माल और तैयार उर्वरकों की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मजबूती के कारण सब्सिडी की आवश्यकता अपने उच्चतम स्तर, चालू वित्त वर्ष 2023 में लगभग 2.5 ट्रिलियन रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Link 

Jan 28, 2023, 7:54 AM (2 वर्ष पहले)

अब एक ही पौधे में लगेंगे आलू और टमाटर

Posted by :- vivek

सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है.वहीं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक से ऐसे पौधा व‍िकस‍ित क‍िया है, जिससे एक नहीं बल्कि 2 सब्जि‍यां एक साथ पैदा होगी. मसलन, क‍िसान एक ही पौधे से आलू और टमाटर की पैदावार ले सकेंगे. संस्थान के वैज्ञानिक डॉ अनंत बहादुर ने ग्राफ्टिंग विधि के जरिए एक ही पौधे पर दो तरह की फसल को उगा कर सफल प्रयोग किया है. इस तकनीक के माध्यम से उन्होंने पोमेटो और ब्रिमेटो का आविष्कार किया.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Link

Jan 28, 2023, 7:44 AM (2 वर्ष पहले)

जीडीपी में कृषि की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत से बढ़ाने की जरुरत

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की हिस्सेदारी 24 फीसदी से अधिक होनी जरूरी है. उन्होंने साथ ही ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया. वह यहां श्री बालाजी विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.

Jan 28, 2023, 7:33 AM (2 वर्ष पहले)

चावल खरीद पिछले साल के 592 लाख टन के स्तर पर पहुंचने का अनुमान

Posted by :- vivek

खरीफ चावल उत्पादन में गिरावट आने के अनुमान के बावजूद सरकार की चावल खरीद सितंबर में समाप्त होने वाले विपणन वर्ष 2022-23 में पिछले साल के 592 लाख टन के स्तर पर पहुंच सकती है. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अशोक के मीणा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जिस तरह से धान की खरीद हो रही है, हमें उम्मीद है कि कुल चावल खरीद पिछले साल के 592 लाख टन के स्तर तक पहुंच जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि खरीद का लक्ष्य 600 लाख टन है, जबकि इस साल 26 जनवरी तक लगभग 426 लाख टन चावल की खरीद की जा चुकी है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह खरीद 410 लाख टन थी. प्रारंभिक सरकारी अनुमानों के अनुसार देश का चावल उत्पादन फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में 10 करोड़ 49.9 लाख टन रहने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के 11 करोड़ 17.6 लाख टन से कम है.