Weather Update: दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में बारिश का अनुमान, जानें बाकी राज्यों का हाल

Weather Update: दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में बारिश का अनुमान, जानें बाकी राज्यों का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की या मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वही 29 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जानते हैं देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम-

Advertisement
Weather Update: दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में बारिश का अनुमान, जानें बाकी राज्यों का हालदिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की या मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 और 30 जनवरी को और राजस्थान में 28 और 29 जनवरी को हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है और 29 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटों तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. ऐसे में आइए भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जानते हैं देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम-

इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की या मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 और 30 जनवरी को और राजस्थान में 28 और 29 जनवरी को हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 29 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है. 

इसे भी पढ़ें: धान की 206 बोरियों में मिले पत्थर, रेत और कंकड़, बड़े खरीद घोटाले का पर्दाफाश

राजस्थान में पाला पड़ने की संभावना 

वहीं 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा 28 और 29 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में और 29 जनवरी को पश्चिम राजस्थान में ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ ही 28 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है.

इन राज्यों में शीतलहर और कोहरे की चेतावनी

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और बाद के 48 घंटों के दौरान 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. 

इसे भी पढ़ें: अब एक ही पौधे में लगेंगे आलू और टमाटर, नई क‍िस्म को नाम म‍िला "पोमेटो"

वहीं 28 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर शीतलहर की स्थिति और 28 जनवरी को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है. इसके अलावा, अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

POST A COMMENT