UP Weather Today: 48 घंटे में बदल जाएगा उत्तर प्रदेश का मौसम, बारिश के आसार, जानें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather Today: 48 घंटे में बदल जाएगा उत्तर प्रदेश का मौसम, बारिश के आसार, जानें IMD का ताजा अपडेट

बे-मौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल को कहीं फायदा पहुंचा है तो वहीं ओलावृष्टि और तेज हवाओं से नुकसान भी हुआ है. दलहनी और तिलहन की फसल के लिए यह बारिश काफी नुकसान पहुंचा रही है.

Advertisement
UP Weather Today: 48 घंटे में बदल जाएगा उत्तर प्रदेश का मौसम, बारिश के आसार, जानें IMD का ताजा अपडेटपश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की गई है.

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल बदल रहा है और एक दिन तेज धूप निकलता है तो दूसरे दिन बादल छाए दिख जाते हैं. IMD के मुताबिक, 29 फरवरी यानी गुरुवार को मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. अगले महीने के पहले दिन यानी एक मार्च से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में 1-3 मार्च तक आंधी चल सकती है और बारिश भी पड़ सकती है. 2 मार्च को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि होने तक की संभावना जताई गई है. लखनऊ में भी 1 मार्च से बादलों को देखा जा सकेगा. हल्की से मध्यम बारिश 2 से 3 मार्च को होने की संभावना है. बे-मौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल को कहीं फायदा पहुंचा है तो वहीं ओलावृष्टि और तेज हवाओं से नुकसान भी हुआ है. दलहनी और तिलहन की फसल के लिए यह बारिश काफी नुकसान पहुंचा रही है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में आज यानी 29 फरवरी को मौसम शुष्क रह सकता है और 1 मार्च से प्रदेश का मौसम फिर से बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च को पश्चिमी यूपी में कुछ इलाकों में बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी की अपेक्षा ज्यादा जगहों पर बारिश व गरज के साथ हल्की बारिश की संभावा है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश पड़ने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही 30-40 किमी/घंटा की स्पीड से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, दूसरी ओर मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण 1 मार्च से यूपी पर इसका असर पड़ सकता है. 2 मार्च की सुबह तक हाल ऐसा हो सकता है कि यह पूर्वी यूपी के कई इलाकों तक फैल सकता है. जिससे रुक-रुक कर बारिश 3 मार्च तक जारी रहने की संभावना है. 4 मार्च से कमी दर्ज की जा सकेगी. 2 मार्च को पश्चिमी यूपी में जगह जगह ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम बदलने से आसमान साफ हो सकता है व 2-3 दिन में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकता है. यह गिरावट 2-3°C की हो सकती है. 2-4°C का उछाल अधिकतम तापमान में आने के आसार है. 1 मार्च के बाद बादलों का आना जाना और बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि भी देखी जा सकती है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश का मौसम पल-पल बदल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच ,गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 20 जिलों में बादल छाए हुए हैं. वहीं इन इलाकों में बारिश की भी संभावना है. 29 फरवरी को यूपी के बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा ,बलरामपुर, श्रावस्ती ,बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर ,हरदोई, फर्रुखाबाद ,कन्नौज, कानपुर देहात ,कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली ,अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर ,बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा इलाके में ब्रजपात के साथ-साथ आंधी और कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की गई है.

ये भी पढ़ें-

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में खराब मौसम की चेतावनी, बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी अलर्ट

 

POST A COMMENT