यूपी में 20 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ समेत इन जिलों के लिए आया अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

यूपी में 20 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ समेत इन जिलों के लिए आया अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

UP Weather Update: मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान 17 जुलाई को पूर्वांचल में 1-2 स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना भी बन रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी के साथ अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

Advertisement
यूपी में 20 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ समेत इन जिलों के लिए आया अलर्ट, जानें IMD का अपडेटलखनऊ में आज से अच्छी बरसात की संभावना

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. कहीं पर तेज बारिश हो रही है तो कहीं पर उमस से लोग बेहाल हैं. वहीं राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. IMD ने अगले पांच दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना जताई है. इसी क्रम में 15 जुलाई यानी मंगलवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दोनों हिस्सों में गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. जबकि मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. उधर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. 

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान 17 जुलाई को पूर्वांचल में 1-2 स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना भी बन रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी के साथ अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 16 से 18 जुलाई के बीच दोनों हिस्सो में अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 19 जुलाई को बारिश में कमी आ सकती है. 20 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

Whiteflies: बरसात में मिर्च, टमाटर और बैंगन की फसल नष्ट कर देगा ये खतरनाक कीट, जानिए कैसे बचाएं?

वर्मा जी का बाग देख बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी दंग! पढ़ें लखीमपुर खीरी के किसान की इनसाइड स्टोरी

Dhanbad: बीज वितरण के दौरान फोन पर नहीं आ रहा OTP, बड़ी संख्या में खाली हाथ लौटे किसान

POST A COMMENT