राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है.भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 14 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर जिले में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. इसके साथ ही संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई जिले में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.
इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण के पश्चिम की ओर बढ़ने और मॉनसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसकने से प्रदेश में 13-14 जुलाई को बारिश की तीव्रता और क्षेत्रीय वितरण में मामूली गिरावट आ सकती है. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे निम्नदाब के प्रभाव से 14 जुलाई की देर रात से पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा में फिर से बढ़ोत्तरी होने और 15 जुलाई से प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून-2025 के दौरान अब तक बुंदेलखंड और उसके आसपास के जिलों में औसत से 2 से 3 गुना बारिश के साथ ललितपुर में सर्वाधिक 603.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि पूर्वांचल के कई जिलों में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है. बारिश से किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है, लेकिन इससे जलभराव जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता हैं. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
उत्तर भारत में आफत की बारिश! IMD ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया
भारी बारिश में फसलें नहीं होंगी बर्बाद, बस अपनानी होगी ये तकनीक
जुलाई में करें इन 3 सब्जियों की खेती, बंपर पैदावार के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today