यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे तक घनघोर बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम

यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे तक घनघोर बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम

UP Weather Today: आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाब के क्षेत्र ने अब मॉनसूनी तूफान का रूप ले लिया है. जिसके कारण काले बादल तेजी से पश्चिम-उत्तर, पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान है यूपी में आज से शुरू हुआ बारिश का दौर अगले 6 से 7 दिनों जारी रहेगा.

Advertisement
यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे तक घनघोर बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है.

उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 48 घंटो के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 16 जुलाई यानी बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कई स्थान पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.

यहां है भारी बारिश की संभावना

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संतरवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और देवरिया जिले में भारी बारिश होने के भी आसार जताए गए हैं. साथ ही गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. साथ ही गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16-17 जुलाई को पूर्वांचल के दक्षिणी भाग में 1-2 स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से वर्षा की तीव्रता में वृद्धि के साथ अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

21 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

फिलहाल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. उन्होंने बताया कि 17 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि 19 जुलाई को भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाब के क्षेत्र ने अब मॉनसूनी तूफान का रूप ले लिया है. जिसके कारण काले बादल तेजी से पश्चिम-उत्तर, पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान है यूपी में आज से शुरू हुआ बारिश का दौर अगले 6 से 7 दिनों जारी रहेगा.

लखनऊ में आज इतना रहेगा तापमान

आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार (16 जुलाई) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं वाराणसी में भी तापमान इसी के आस पास रहने की उम्मीद है. जबकि नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार है.

ये भी पढे़ं-

Success Story: नहीं मिली बैंक की नौकरी तो बना दिया सोलर डीहाइड्रेटर, अब इतने करोड़ पहुंचा सालाना टर्न ओवर

Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम

गांव में 70 फीसद तक कम होगी एलपीजी की खपत, सरकार ने शुरू किया ग्राम-ऊर्जा मॉडल

POST A COMMENT