scorecardresearch
Weather News Today: कई राज्यों में लू के थपेड़े, इंसान-मवेशी सब परेशान, IMD ने जारी की एडवाइजरी

Weather News Today: कई राज्यों में लू के थपेड़े, इंसान-मवेशी सब परेशान, IMD ने जारी की एडवाइजरी

12-13 अप्रैल को एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में आंधी-तूफान की गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा में कुछ स्थानों पर 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 13 और 14 अप्रैल को जयपुर और भरतपुर डिवीजन में तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने कहा कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक था.

advertisement
देश में बढ़ा लू का प्रकोप देश में बढ़ा लू का प्रकोप

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि देश के उत्तर पूर्व हिस्से में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 13-16 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी. 10 अप्रैल को मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि होने की संभावना है. 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पश्चिम मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में राजस्थान के कई इलाकों में तेज आंधी और हल्की बारिश का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में कोटा, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. हल्की बारिश के साथ आंधी आने की भी संभावना है. मौसम कार्यालय ने कहा कि 10-11 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभागों में अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की मौसम स्थिति की भविष्यवाणी की गई है.

ये भी पढ़ें: स्काईमेट की भविष्यवाणी- इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून, जानें किन राज्यों में होगी अच्छी बारिश

12-13 अप्रैल को एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में आंधी-तूफान की गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा में कुछ स्थानों पर 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 13 और 14 अप्रैल को जयपुर और भरतपुर डिवीजन में तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने कहा कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक था.

IMD की एडवाइजरी

देश में मौसम की स्थिति को देखते हुए IMD ने एडवाइजरी जारी की है. IMD ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि पशुओं को साफ और ताजा पानी दिन में दो बार दें, साथ ही साथ हरा चारा दें. बाहरी परजीवी से बचाव के लिए ब्यूटोक्स का उपयोग करें. पशुशाला की नियमित सफाई करें. एक लीटर पानी में 5 मिली फिनायल मिलाकर फर्श की सफाई करें. बकरियों में पीपीआर नियंत्रण के लिए टीका लगवाएं. बकरियों को हरा चारा, साफ पानी दें और सूखे स्थान पर बांधें. परजीवी से बचाव का उपाय करें और साफ-ताजा पानी दिन में तीन बार दें, साथ ही साथ हरा चारा दें.

ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में आज से मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत, लखनऊ समेत इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

आंध्र प्रदेश में लू की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आम लोगों के लिए सलाह जारी की है. यह एडवाइजरी पशुपालकों के लिए है. इसमें कहा गया है कि पशुओं को छाए में रखेंगे और पशु बाड़े में वेंटिलेशन जरूर रखें. बाड़े में जूट के बोरे को पानी में भीगाकर लटका कर रखें. इससे पशु घर में नमी और ठंडी बनी रहती है. पशुओं को ठंडा पानी पिलाएं और आसानी से पचने वाला लिक्विड दें. हेल्थी खाने के लिए पशुओं को साइलेज चारा खिलाएं. चारे में मिनरल मिक्सचर, नमक पानी मिलाएं ताकि पशुओं के शरीर में पोटैशियम और सोडियम का स्तर बना रहे.  

पशुओं का रखें खयाल

मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि असम के पहाड़ी इलाकों में गर्मियों की सब्जी की खेती शुरू कर दें. इसी के साथ आहू वैरायटी की धान की बौनी किस्म की खेती शुरू कर दें. असम में कुछ दिनों पहले भारी बारिश हुई है जिसके बाद हरा चना, काला चना और केले की खेती की सलाह दी गई है. बोरो धान पर हिस्पा और स्टेम बोरर कीट का अटैक हो सकता है. फसल को इससे बचाने के लिए क्लोरोपाइरोफॉस 20 ईसी @0.02 परसेंट घोल या कार्बोफ्यूरान 3जी @ 4 किलो प्रति बीघा के हिसाब से छिड़काव करें.