scorecardresearch
UP Weather: यूपी में आज से मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत, लखनऊ समेत इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

UP Weather: यूपी में आज से मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत, लखनऊ समेत इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, हवा की तेजी से सोमवार को पारे में थोड़ी गिरावट आएगी. इससे पहले रविवार को प्रयागराज में ही पारा 40 से अधिक 40.9 डिग्री रहा. जबकि शुक्रवार को प्रयागराज के अलावा सुल्तानपुर, वाराणसी में 40 से अधिक था. वहीं पूरे प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ था.

advertisement
मौसम विभाग ने लखनऊ में 11-12 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है. (File Photo) मौसम विभाग ने लखनऊ में 11-12 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है. (File Photo)

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में लोगों को तपती धूप से कुछ दिनों बाद राहत मिलने के आसार है. मौसम विभाग ने लखनऊ में 11-12 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है.अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश के पूर्वी इलाकों में सोमवार से बारिश के आसार है. इसके बाद लखनऊ में 10 अप्रैल की शाम से मौसम बदलेगा. 11 और 12 अप्रैल को बारिश के आसार हैं. वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में आज से 13 अप्रैल तक बारिश जैसी स्थिति बनने की संभावना जताई गई है.

दरअसल, प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. दिन के समय निकल रही तेज धूप ने आम जनता बेहाल कर दिया है. इसके कारण बच्चे, बूढ़े समेत हर वर्ग के लोग बीमार होते जा रहे है. वहीं बदलते मौसम को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है. हालांकि आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम फिर से बदल जाने की संभावना जताई गई है. जबकि प्रदेश में 8 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक कई जगहों पर बारिश, बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं.

जानिए कैसा रहेगा आने वाला मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 अप्रैल को यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर और बलिया में बारिश के आसार हैं. वहीं, 9 अप्रैल को मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. हालांकि 12 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 13 अप्रैल को प्रदेश में मौसम फिर से बदल जायेगा. इस अवधि में पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में कहीं- कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है.

आज तेज हवा के झोंके चलने की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, हवा की तेजी से सोमवार को पारे में थोड़ी गिरावट आएगी. इससे पहले रविवार को प्रयागराज में ही पारा 40 से अधिक 40.9 डिग्री रहा. जबकि शुक्रवार को प्रयागराज के अलावा सुल्तानपुर, वाराणसी में 40 से अधिक था. वहीं पूरे प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ था.