scorecardresearch
Weather Updates: देश में कहां होगी बारिश और कहां गिरेगी बर्फ, लू का भी पढ़ लें अपडेट

Weather Updates: देश में कहां होगी बारिश और कहां गिरेगी बर्फ, लू का भी पढ़ लें अपडेट

आईएमडी ने कहा कि आज ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में "काफी मात्रा में बारिश" का अनुमान लगाया गया है.

advertisement
देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग का ताजा अपडेट बताता है कि अरुणाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा के बारे में बताया गया है कि यहां 6 और 9 अप्रैल के बीच हल्की बारिश हो सकती है. बिहार में 7 और 8 अप्रैल को बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 7 अप्रैल को केरल में गर्म और उमस भरा दिन रहेगा. मध्य प्रदेश में 7 अप्रैल को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 

आईएमडी ने कहा कि आज ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में "काफी मात्रा में बारिश" का अनुमान लगाया गया है.

कहां-कैसा रहेगा मौसम

अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, कहीं-कहीं बर्फबारी भी हो सकती है. अमस, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा जैसे राज्यों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गर्म हवाएं चल सकती है. इसी तरह से तटीय आंध्र प्रदेश में तेलंगाना और विदर्भ में उमस भरी तेज हवाएं चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में Heat Wave का येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश

जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कई जगह बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछेक गिनी चुनी जगहों पर बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी यूपी में बारिश की फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. अरुणाचल प्रदेश और असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में कई जगह पर बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में बारिश

पुडुचेरी, केरल, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा जैसे क्षेत्रों में अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है. केरल में अगले 48 घंटों में कोई बारिश की संभावना नहीं है. इसी के साथ पूरे मध्य भारत में भी बारिश की कोई स्थिति नजर नहीं आ रही है. पश्चिमी राज्यों में भी बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी महाराष्ट्र में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 

भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 8 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच गोवा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. अपडेट की गई एक सलाह में, आईएमडी ने कहा कि तटीय राज्य में 7 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है, ''8, 9 और 10 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.''

ये भी पढ़ें: Weather Updates: उत्तर पूर्व में 7 अप्रैल तक बारिश की संभावना, कई राज्यों में चलेगी लू

मौसम ब्यूरो ने उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा जिलों में सुबह के समय अलग-अलग स्थानों पर "धुंध/उथला कोहरा" होने की भी भविष्यवाणी की है. विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.