scorecardresearch
Weather News Today: दिल्ली-मुंबई में कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें क्या हैं IMD के लेटेस्ट अपडेट्स

Weather News Today: दिल्ली-मुंबई में कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें क्या हैं IMD के लेटेस्ट अपडेट्स

आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु से विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, जिसके प्रभाव से महाराष्ट्र में मामूली मात्रा में बारिश होगी. इसकी वजह से शुक्रवार से सोमवार (5-8 अप्रैल) तक मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में और शनिवार से सोमवार (6-8 अप्रैल) तक कोंकण, गोवा और मराठवाड़ा में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.

advertisement
देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार

मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि गुरुवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. मौसम कार्यालय ने अनुमान लगाया है कि आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दूसरे के दूसरे महानगर मुंबई में लोग गर्मी से परेशान हैं, लेकिन उसमें कुछ राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने कहा है कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र में पिछले महीने के भीतर हीटस्ट्रोक की 23 अलग-अलग घटनाएं देखी गई हैं, जिनमें अमरावती, पुणे, ठाणे, रायगढ़ और कई अन्य जिलों से मामले सामने आए हैं. सूर्य की तेज रोशनी और साफ़ आसमान की वजह से पुणे के कई हिस्सों में तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाना शुरू हो गया है. अच्छी बात ये है कि बारिश का एक नया दौर आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में थोड़ी राहत ला सकता है.

क्या कहता है मौसम विभाग?

आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु से विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, जिसके प्रभाव से महाराष्ट्र में मामूली मात्रा में बारिश होगी. इसकी वजह से शुक्रवार से सोमवार (5-8 अप्रैल) तक मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में और शनिवार से सोमवार (6-8 अप्रैल) तक कोंकण, गोवा और मराठवाड़ा में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में गर्मी का सितम जारी, इन जिलों में आज होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

कुछ दिनों तक मौसम सूखा रहने के बाद आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार (5-6 अप्रैल) के बीच धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, शोलापुर, औरंगाबाद, बीड, लातूर और उस्मानाबाद में हल्की बारिश या गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया है. रविवार से मंगलवार (7-9 अप्रैल) तक पुणे और सोमवार से मंगलवार (8-9 अप्रैल) के बीच नागपुर में भी कुछ हल्की बारिश होने की संभावना है.

महाराष्ट्र के मौसम का हाल

पुणे के अधिकांश हिस्सों सहित अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आएगी. बारिश न होने के बावजूद अगले 4-5 दिनों में ठाणे के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. इसके विपरीत, मुंबई का पारा अगले 3-4 दिनों में चढ़ने का अनुमान लगाया गया है. पवई जैसे इलाकों में इस सप्ताह के अंत में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान देखने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: यूपी में गर्मी का कहर, गर्म हवाओं से सूखने लगी दिमाग की नसें, अस्पतालों में बढ़े मरीज

उधर बेंगलुरु में तापमान बढ़ रहा है. 2 अप्रैल को शहर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और 3 अप्रैल को इसमें और भी तेजी आ गई. पारे का यह स्तर अगले एक सप्ताह तक बरकरार रहने की संभावना है. अगले सप्ताह के बीचे में मौसम बदल सकता है और बेंगलुरु आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि यह बारिश हल्की ही रहेगी.