Advertisement

चुनाव 2024 News

सिक्किम के लिए ICAR ने तैयार की ऑर्गेनिक बैंगन की ये दो किस्में, 60 रुपये किलो तक बिकेगी पैदावार

सिक्किम के लिए ICAR ने तैयार की ऑर्गेनिक बैंगन की ये दो किस्में, 60 रुपये किलो तक बिकेगी पैदावार

Dec 29, 2024

सिक्किम के लेप्चा किसान सबसे अधिक ऑर्गेनिक बैंगन की खेती करते हैं जिस पर बारिश के दौरान नमी बढ़ने से कीट हमला बोल देते हैं. इससे उपज को नुकसान होता है. यहां के किसानों की शुरू से आदत है कि वे फसलों को बचाने या उसकी सुरक्षा के लिए आधुनिक तौर-तरीकों का प्रयोग नहीं करते. वे पूरी तरह से प्राकृतिक स्रोतों का सहारा लेते हैं. इसे देखते हुए ICAR ने बैंगन की ऐसी किस्म इजाद की है जिस पर कीट नहीं लगते. इससे किसानों की ऑर्गेनिक खेती में पैदावार बढ़ रही है.