उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप, अलाव का सहारा ले रहे लोग

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप, अलाव का सहारा ले रहे लोग

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ कोहरा भी बड़ी परेशानी पैदा कर रहा है. कानपुर में घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप देखा गया. इससे ट्रेनों के आवागमन पर भी असर देखा गया. वाराणसी में भी सोमवार को यही स्थिति देखी गई. शीतलहर और कोहरे ने लोगों को परेशान किया हुआ है. वाराणसी के गंगा घाटों पर लोगों को भारी सर्दी में स्नान करते देखा गया.

Advertisement
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप, अलाव का सहारा ले रहे लोगराजस्धान के करौली में अलाव का सहारा लेते लोग

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए मैक्लोडगंज में सोमवार को भारी भीड़ उमड़ी है. हालांकि पिछला दिन धूप वाला रहा इसलिए नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद लगाए सैलानियों की उम्मीदें भी टूट गईं. बर्फबारी की आस में आए पर्यटक अब बिना बर्फबारी के घूम रहे हैं. मैकलोडगंज और धर्मशाला के रास्ते कांगड़ा में ट्रैफिक जाम देखने को मिला. ट्रैफिक जाम के चलते कुछ पर्यटकों को पैदल ही जाना पड़ा. पहाड़ियों का लुत्फ उठाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी पहुंच रहे हैं.

उधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में जबरदस्त ठंड और कोहरे की घनी चादर छाई है. शहर समेत आस पास के कई जिलों में भी जबरदस्त धुंध छाया हुआ है. साथ ही शीतलहर चलने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भयंकर ठंड से जूझ रहे लोगों की मानें तो सीजन का सबसे ठंडा दिन है. ऐसे में लोग अलाव ताप कर सर्दी से बचने का जुगाड़ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनें कोहरे के चलते घंटों की देरी से चल रही हैं. वहीं ट्रेनों के इंतजार में मुसाफिर बेहाल दिख रहे हैं. 

पंजाब के पठानकोट में धूप का दीदार होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. जबरदस्त ठंड से स्थानीय लोगों का बुरा हाल है. वहीं कोहरा और धुंध से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. शहर समेत आस-पास के कई जिलों में भी जबरदस्त धुंध छाई हुई है. दूसरी तरफ शीतलहर चलने से पूरा शहर जम गया है. ऐसे में लोग आग ताप कर काम चला रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: स‍िर्फ 4 द‍िन तक ज‍िंदा रहता है रेशम का कीड़ा, इनसे ही बनता है दुन‍िया का सबसे शानदार धागा

राजस्थान के माउंट आबू में जबरदस्त ठंड का प्रकोप जारी है. यहां कई जगहों पर बर्फबारी दिख रही है. इससे मौसम के सितम का अंजादा लगाया जा सकता है. दिन में लोग ठिठुरते नजर आ रहे है, तो कहीं स्थानीय लोग आग जला कर तापते दिख रहे हैं. धूप निकलने पर भी कोई राहत महसूस नहीं हो रही है. तापमान माइनस के भी पार पहुंच गया है जिससे आस-पास के इलाके सर्दी से जम गए हैं.

राजस्थान के करौली में लगातार कोहरे की मार से सर्दी लोगों को सताने लगी है. पूरे जिले में पिछली रात कोहरा छाया रहा. साथ में हल्की बूंदें भी गिरने से किसानों, मजदूरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो-तीन दिन से कोहरे ने पूरे इलाके को अपने आगोश में ले रखा है जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग कोहरे और सर्दी से बचाव के लिए चाय की दुकानों पर चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं. लोग अलाव ताप कर दिन की शुरुआत करते नजर आ रहे हैं. 

सड़कें खाली पड़ी हैं. हेड लाइट जलाकर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. शहर में लगातार तापमान में आई गिरावट के चलते सर्दी ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी इतनी कम है कि वाहनों को सड़कों पर हेड लाइट जला कर चलना पड़ रहा है. मौसम का मिजाज लगातार बदलने से मौसमी बीमारियां भी लोगों को परेशान कर रही हैं. कोहरे ने जिले में ट्रेन और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर संचालित कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: ब‍िहार के कृष‍ि मंत्री ने कहा-केंद्र सरकार ने नहीं दी पर्याप्त यूर‍िया...संकट क्यों नहीं होगा?

कोहरा रबी फसल में चना, गेहूं, जौ आदि के लिए फायदेमंद है, लेकिन जिस क्षेत्र में सरसों में बालियां आ गई हैं उन्हें नुकसान होने की संभावना है. अधिक कोहरे से सरसों में सफेद रोली नामक रोग लग जाता है जो किसानों के लिए काफी नुकसानदेह है. अभी ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए कोहरा परेशानी का कारण बना हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशु गेहूं, चना, सरसों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी रखवाली करने में किसानों को सर्दी में भी दिन-रात एक करना पड़ रहा है.

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ कोहरा भी बड़ी परेशानी पैदा कर रहा है. कानपुर में घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप देखा गया. इससे ट्रेनों के आवागमन पर भी असर देखा गया. वाराणसी में भी सोमवार को यही स्थिति देखी गई. शीतलहर और कोहरे ने लोगों को परेशान किया हुआ है. वाराणसी के गंगा घाटों पर लोगों को सर्दी में स्नान करते देखा गया. कोलकाता में कोहरे और शीतलहर का असर देखा गया. ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास रोड और लेक गार्डन एरिया में लोगों को कोहरे और सर्दी से जूझते देखा गया. दिल्ली में भी कोहरा और शीतलहर का असर देखा जा रहा है. यहां आईटीओ रोड, यमुना बैंक और इंडिया गेट एरिया में कोहरे का प्रकोप देखा गया. दिल्ली में कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा गया.

 

POST A COMMENT