
आखिरकार राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है. यह पहली बार हुआ है कि प्रदेश में मानसून की एंट्री तीन तरफ से हुई है. एक ही दिन में आठ जिले कवर कर लिए हैं. एंट्री का पहला रूट है डूंगरपुर-बांसवाड़ा, बारां और झालावाड़. मानसून ने तीसरा रास्ता लिया है पूरब से. जहां भरतपुर और धौलपुर से आसपास के चार-पांच जिलों को तर कर दिया है. तीनों तरफ से एक साथ हुई एंट्री से प्रदेश के कई जिलों में एक साथ बारिश हुई है. पहले ही दिन कोटा और भरतपुर संभाग के सभी जिलों के साथ बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले को भी कवर कर लिया है.
इसके अलावा आंशिक रूप से अजमेर, चित्तौड़गढ़, सीकर, जयपुर और दौसा में भी छींटे गिरे. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ आई पुरवाई के कारण मानसून ने गति पकड़ी है. यही कारण है कि मानसून एक साथ तीन रास्तों से प्रदेश में आया है. मौसम केन्द्र, जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि अगले 2-4 दिन में पूरे प्रदेश में मानसून छा जाएगा.
मौसम केन्द्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 27 जून को मानसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है. फिलहाल मानसून की उत्तरी सीमा जोधपुर, सीकर से होकर गुजर रही है. अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल हैं.
ये भी पढ़ें- Monsoon: मॉनसून की पहली बारिश ने मचाई तबाही, खेतों में घुसा पानी, टमाटर की फसल बर्बाद
इसके अलावा मंगलवार को कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर है. इसके अगले दो दिनों में उत्तरी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है. इस तंत्र के असर से अगले चार-पांच दिन अधिकांश भागों में राजस्थान में बारिश जारी रह सकती है.
27 जून को दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश व बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, 29-30 जून को राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधि बढ़ेगी. इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के अधिकांश जिलों में मध्यम बारिश जबकि कहीं भारी व कहीं कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में अगले कुछ दिनों में बढ़ोतरी होगी. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today