मंगलवार, 27 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. इसके अलावा 27 और 28 जून को राज्य में हल्की बारिश की संभावना है और 29 जून को भी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के 25 राज्यों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभागवार अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, एक है मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना.
आने वाले दो दिनों में गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अधिक हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए परिस्थितियाँ अब अनुकूल हैं. कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर है. एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा राजस्थान से लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक कम दबाव तक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Monsoon: मध्य प्रदेश पहुंचा मॉनसून, कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल के मंडी में बारिश ने कितना कहर बरपाया है यह यहां के हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों के घरों, दुकानों और टमाटर के खेतों में पानी घुस गया है. ऐसा लग रहा है मानो कोई बड़ी नदी गुजर रही हो, जहां तक नजर जाए, पानी ही पानी है. मॉनसून की पहली बारिश की वजह से लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गए, जिससे काफी नुकसान हुआ. नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग 10 साल से कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. लोगों का आरोप है कि आम जनता हर बार प्रशासन से गुहार लगाती है, लेकिन आम जनता की कोई सुनवाई नहीं होती. मानसून की पहली बारिश ने ही हिमाचल लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, कोंकण, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई. राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा आदि के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई. तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तर भारत के पहाड़ों के साथ-साथ दक्षिणपूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की उम्मीद है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today