उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के पहाड़ी राज्यों में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. वहीं दिल्ली से सटे राज्यों पंजाब और हरियाणा में भी बादल बरस रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय राजधानी और नोएडा में उमस और गर्मी का आलम है. गुरुवार की सुबह भी दिल्ली-नोएडा में धूप निकली जिससे तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ. वहीं पहाड़ी राज्यों में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 1.4 डिग्री कम है.मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. IMD ने गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में हल्की से बहुत हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता अभी भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने कल यानी 7 अगस्त के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर समेत 6 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, कुछ इलाकों में आकस्मिक बाढ़ (Flash Flood) का भी खतरा है, जिसके लिए लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बिहार में भी कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश अब आफत बनकर बरस रही है. खासकर उत्तर बिहार के जिलों में जैसे कि चंपारण, मधुबनी, सुपौल, और किशनगंज हालात बेहद खराब हैं. इस समय बिहार के करीब दो दर्जन जिले बाढ़ और भारी बारिश की चपेट में हैं. आईएमडी ने गुरुवार को इन क्षेत्रों में फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले कुछ दिनों में उत्तर बिहार में मानसून ब्रेक की स्थिति बनने की संभावना है, लेकिन बारिश फिलहाल रुकने वाली नहीं है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और बागेश्वर में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. खराब मौसम के मद्देनजर 9 जिलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा, 'अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर उत्तरकाशी जिले में आज भारी बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए, उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.'
उत्तराखंड से अलग हिमाचल प्रदेश में भी मौसम खराब है. यहां पर बुधवार को शिमला के करीब रामनगर में बादल फटने की घटना हुई है. हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज यानी 7 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में 7 अगस्त को सोलन और सिरमौर जिला में बारिश होने की संभावना है. वहीं 8 अगस्त को कांगड़ा शिमला, सोलन, सिरमौर, 9 अगस्त को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और 10 अगस्त को ऊना कांगड़ा मंडी ओर सिरमौर के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today