भादों आते ही मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. देश के आधे से अधिक हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिसके बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. वहीं, इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने फिर से नया अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश से मुसीबत बढ़ने वाली है. वहीं, बिहार के 12 तो उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह मूसलाधार बारिश ने जहां रक्षाबंधन का मजा किरकिरा कर दिया. वहीं जगह-जगह जल जमाव से ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज यानी 10 और कल 11 अगस्त को भी दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश में 10 अगस्त को अधिकांश राज्यों को बारिश से राहत मिलेगी. लेकिन 7 जिले, जिसमें सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी संभावना है. वहीं, इस बीच यूपी के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
बिहार में मूसलाधार बारिश एक बार फिर से परेशानी बढ़ाने वाली है. सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय में तेज हवा के झोंके के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इधर भागलपुर, नवगछिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं, बाढ़ के कारण ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सड़कों, रेलवे स्टेशन और एनएच किनारे शरण लेने को मजबूर हैं.
उत्तराखंड में फिर से मुसीबत बढ़ने वाली है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यही हाल पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का भी है. मौसम विभाग ने 10 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है.
आईएमडी ने 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में काले बादल छाए रहने के संकेत दिए हैं. इस दौरान मेघ गर्जन, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात होने और मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट है. कमोबेश ऐसी ही बारिश दक्षिण भारत के राज्यों के साथ पूर्वोत्तर के हिस्सों में दर्ज की जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today