Weather News: दिल्‍ली में आज भी बारिश के आसार, हिमाचल और उत्तराखंड में अलर्ट 

Weather News: दिल्‍ली में आज भी बारिश के आसार, हिमाचल और उत्तराखंड में अलर्ट 

उत्तराखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी गया है. अलर्ट में 14 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Weather News: दिल्‍ली में आज भी बारिश के आसार, हिमाचल और उत्तराखंड में अलर्ट Weather News: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश

देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मॉनसून की बारिश का कहर जारी है. जहां दिल्‍ली में रविवार को भी तापमान में गिरावट रही तो वहीं उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और झारखंड में भी तेज बारिश का दौर देखा जा रहा है. यूपी के कुछ हिस्‍सों में जहां मॉनसून थोड़ा सुस्‍त पड़ चुका है वहां पर 13 अगस्‍त से फिर से बारिश में तेजी आने की उम्‍मीद है. पहाड़ी इलाकों में भी अलर्ट है और अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश जारी रहने की संभावना है. एक नजर डालते हैं देश के मौसम के हाल पर. 

रविवार को भी कम रहा तापमान 

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 7.8 डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है. आईएमडी ने सोमवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. शाम 5:30 बजे नमी का स्‍तर 67 प्रतिशत दर्ज किया गया. 

यूपी में होगी तेज बारिश 

यूपी में मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. आईएमडी के अनुसार 11 अगस्त को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बुधवार से मॉनसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेगा और दोनों संभागों में फिर से झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. झारखंड में आने वाले 4-5 दिनों तक तेज बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाले क्षेत्र के और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. इससे राज्य के लगभग सभी इलाकों में 12, 13 व 14 अगस्त को बारिश होगी. जबकि 15 अगस्त को बादल छाये रहेंगे और दोपहर तक बारिश की आशंका है. 

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट 

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार से गुरुवार तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रही. शनिवार रात से कांगड़ा में 68.4 मिमी बारिश हुई, इसके बाद मुरारी देवी में 52.6 मिमी, पालमपुर में 52 मिमी, सराहन में 25 मिमी, धर्मशाला में 23.2 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 17 मिमी, बाजुरा में 16 मिमी, पंडोह में 11.5 मिमी, कुफरी में 11.2 मिमी, बिलासपुर में 10.4 मिमी और कसौली में 10 मिमी बारिश हुई. राष्ट्रीय राजमार्ग-305 का हिस्सा औट-सैंज मार्ग सहित कुल 360 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं. राज्य में जून के महीने में मॉनसून ने दस्‍तक दी थी और तब से लेकर अब तक 1,989 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.  

उत्तराखंड में होगी तेज बारिश 

उत्तराखंड के भी कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी गया है. अलर्ट में 14 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.  

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT