बिहार के चार जिलों में मूसलधार बारिश का अलर्ट, किसानों की लौट आई मुस्कान!

बिहार के चार जिलों में मूसलधार बारिश का अलर्ट, किसानों की लौट आई मुस्कान!

अगस्त की शुरुआत के साथ ही बिहार में मॉनसून सक्रिय, किसानों के चेहरे खिले. शुक्रवार को राज्य के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.

Advertisement
बिहार के चार जिलों में मूसलधार बारिश का अलर्ट, किसानों की लौट आई मुस्कान!मॉनसून में धान की खेती तेजी से चल रही है

अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही बिहार में मॉनसून की अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि, अब तक राज्य में सामान्य से लगभग 27 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 13 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की बूंदों के बीच धान की रोपाई में जुटे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण सिंचाई की परेशानी खत्म हो गई है और खेतों में पानी का स्तर भी बढ़ गया है. किसानों को उम्मीद है कि अगर मौसम इसी तरह मेहरबान रहा, तो इस साल धान की फसल अच्छी होगी.

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरी बिहार के विभिन्न जिलों सहित पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, बक्सर, सुपौल और मधेपुरा समेत अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है.

तापमान में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है. बीते 24 घंटों में राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुपौल में यह 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, रोहतास जिले के नोखा में सर्वाधिक 56.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश से किसानों को राहत, फसल में नई जान

मॉनसून के मौसम में बारिश का सबसे अधिक इंतजार किसान ही करते हैं. राज्य में हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. कैमूर जिले के किसान पिंकू सिंह बताते हैं कि जुलाई में बारिश की कमी के कारण धान की फसल सूखने लगी थी, लेकिन अब राहत मिली है. दरभंगा जिले के किसान धीरेंद्र ने बताया कि बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण रोपाई का काम फिर से शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हुई, जिससे फसल को काफी लाभ मिला है.

POST A COMMENT