राजस्थान में लगभग हर जिले में मानसून पहुंच चुका है. ऐसे में किसानों ने खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया है. प्रदेश में हर जगह खेतों में फिलहाल ट्रेक्टर और किसान ही देखे जा रहे हैं. कई जिलों में बुवाई कर दी गई है. मौसम केन्द्र, जयपुर के अनुसार प्रदेश में मानसून को फैलने के लिए उचित सर्कुलेशन बना हुआ है. इसीलिए आने वाले दिन किसानों के लिए भी अच्छे रहने वाले हैं. हालांकि किसानों ने बिपरजॉय तूफान के कारण हुई बरसात के बाद ही जुताई शुरू कर दी थी. लेकिन अब मानसून आने की आधिकारिक घोषणा के बाद किसान बाजरा, ज्वार, मक्का और दलहन फसलों की बिजाई करने में व्यस्त हो गए हैं.
इस साल कृषि विभाग ने प्रदेशभर में 1.60 करोड़ हेक्टेयर में खरीफ बुवाई होने की उम्मीद जताई है. यह पिछले साल से करीब 10 प्रतिशत अधिक है.
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने खरीफ की मुख्य फसलों के बुवाई लक्ष्यों को सार्वजनिक कर दिया है. इसमें सबसे अधिक बुवाई बाजरे की होगी. विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल प्रदेश में करीब 43 लाख हेक्टेयर में बाजरा बोया जाएगा. वहीं, इसके बाद दलहन फसलें होंगी. इनकी करीब 41 लाख हेक्टेयर भूमि पर बुवाई की जाएगी. इसके बाद ज्वार और मक्का बोई जाएगी. मक्का का क्षेत्रफल करीब 9 लाख हेक्टेयर होगा. ज्वार का क्षेत्रफल छह लाख हेक्टेयर रहेगा.
ये भी पढ़ें- Mansoon Update: तीन रास्तों से आया राजस्थान में मानसून, जानें आगे क्या रहेगी स्थिति?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ आई पुरवाई के कारण मानसून ने गति पकड़ी है. यही कारण है कि प्रदेश में मानसून एक साथ तीन रास्तों से प्रदेश में आया है. मौसम केन्द्र, जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि अगले 2-4 दिन में पूरे प्रदेश में मानसून छा जाएगा.
ये भी पढ़ें- ओडिशा के सुंदरगढ़ में अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं किसान, कई प्रखंड अब भी हैं सूखे
मौसम केन्द्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 27 जून को मानसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है. फिलहाल मानसून की उत्तरी सीमा जोधपुर, सीकर से होकर गुजर रही है. अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल हैं.
वहीं, 29-30 जून को राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधि बढ़ेगी. इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के अधिकांश जिलों में मध्यम बारिश जबकि कहीं भारी व कहीं कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में अगले कुछ दिनों में बढ़ोतरी होगी. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today