Success Story: हर महीने 25 हजार रुपये कमाती हैं मुरैना की ड्रोन दीदी सुनीता, जिले में बनाई बड़ी पहचान

Success Story: हर महीने 25 हजार रुपये कमाती हैं मुरैना की ड्रोन दीदी सुनीता, जिले में बनाई बड़ी पहचान

घर चलाने में परेशानी और आर्थिक तंगी के चलते ड्रोन दीदी सुनीता शर्मा ने इतनी मेहनत की, कि उनकी अब अलग पहचान बन गई है. पूरे इलाके में अब उन्हें ड्रोन दीदी के रूप में जाना जाता है. सुनिता ने सेल्फ हेल्प ग्रुप मिशन जॉइन करके अपना जीवन बदल लिया है.

Advertisement
हर महीने 25 हजार रुपये कमाती हैं मुरैना की ड्रोन दीदी सुनीता, जिले में बनाई बड़ी पहचानमुरैना की ड्रोन दीदी सुनीता

अपने परिवार की आजीविका को सहारा दे रहीं ड्रोन दीदी इन दिनों देश भर में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं. गांव में पली बढ़ी ये महिलाएं अब न केवल ड्रोन पायलट बनकर आधुनिक तरीके से खेती को अंजाम दे रही हैं, बल्कि सरकार की थोड़ी सी मदद से आजीविका के अन्य साधन जुटा कर अपने गांव और खुद की पहचान भी बना रही हैं. ऐसी ही ड्रोन दीदी सुनीता शर्मा हैं जो मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की रहने वाली हैं. सुनीता हर महीने 25 हजार रुपये कमाई करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इनकी सफलता की कहानी.

ड्रोन के जरिए कमा रहीं 25 हजार

परिवार में घर चलाने में परेशानी और आर्थिक तंगी के चलते सुनीता शर्मा ने इतनी मेहनत की, कि उनकी अब अलग पहचान बन गई है. पूरे इलाके में अब उन्हें ड्रोन दीदी के रूप में जाना जाता है. सुनिता ने सेल्फ हेल्प ग्रुप मिशन जॉइन करके अपना जीवन बदल लिया है. सुनीता शर्मा ने आर्थिक तंगी से निकलने के लिए सिलाई से सफर शुरू किया था और धीरे-धीरे वो ड्रोन चलाने लगीं.

ये भी पढ़ें:- किसान पति-पत्नी अलग-अलग उठा सकते हैं इस पेंशन योजना का लाभ, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन

सुनीता शर्मा बताती हैं कि पहले वो घर पर रहती थीं. फिर आर्थिक तंगी के कारण समूह से जुड़ीं, उसके बाद उन्होंने 25 हजार रुपये का लोन लिया और सिलाई मशीन खरीदी और सिलाई का काम शुरू किया. फिर उससे उनकी कमाई धीरे-धीरे 8 हजार रुपये महीने होने लगी. इसके बाद उन्होंने ’’नमो ड्रोन योजना’’ की ट्रेनिंग ली और आज हर महीने 25 हजार रुपये की कमाई कर रही हैं.

ड्रोन से खाद छिड़काव के फायदे

ड्रोन दीदी सुनीता ने ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग फूलपुर, प्रयागराज से ली है. ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग लेने के अब सुनिता किसानों के लिए कम लागत वाली तरल खाद का खेतों में छिड़काव करती हैं. सुनिता अब तक 60 एकड़ से ज्यादा खेत में ड्रोन से मेडिसिन छिड़काव कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से वो फसलों पर दवा और नैनो यूरिया का छिड़काव करती हैं जिससे समय, मेहनत और पानी की बचत होती है.

PM मोदी को देती हैं धन्यवाद

ड्रोन दीदी सुनिता ने अपनी बदली हुई तस्वीर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज उनके बच्चे अच्छे इंग्लिश स्कूल में पढ़ रहे हैं. वो सरकार की ’’नमो ड्रोन योजना’’ की मदद से मुमकिन हुआ है. आपको बता दें कि ड्रोन दीदी सुनीता शर्मा को 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के लाल किला पर होने वाले मुख्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेशल गेस्ट की लिस्ट में शामिल किया गया था.

POST A COMMENT