देश में किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है. इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना की शुरुआत खासतौर पर केंद्र सरकार ने किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए की है. वहीं, इस स्कीम में किसान 55 रुपये निवेश करके 60 साल की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में अब इस योजना के जरिए किसान पति-पत्नी अलग-अलग इस पेंशन योजना का लाभ उठाकर तीन-तीन यानी 6 हजार रुपये का लाभ ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं फ्री में कैसे करें रजिस्ट्रेशन.
केंद्र सरकार ने छोटे किसानों को बुढ़ापे में आर्थिक तंगी से बचाने के लिए 2019 में पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत की. पीएम किसान मानधन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इस योजना में 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान इसका लाभ उठा सकता है, जिसे उम्र के हिसाब से मंथली निवेश करने पर 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये महीने या 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. इसके लिए किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक जमा करना होता है. ये निवेश आवेदक किसान की उम्र पर निर्भर होता है. इस लिहाज से सालाना अधिकतम योगदान 2400 रुपये और मिनिमम योगदान 660 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें:- जनधन योजना में 3 करोड़ और अकाउंट खोले जाएंगे, 66 फीसदी खाते ग्रामीण और कस्बाई लोगों के
अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता की बात करें, तो इसके लिए ऐसे किसान पात्र होते हैं जिनके नाम खेती योग्य जमीन होती है. अगर लाभ की बात करें, तो इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों किसानों को मिलता है. यहां तक कि छोटे और सीमांत किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, राज्य सरकार और केंद्र सरकार, पीएसयू और सरकारी संस्थाओं मौजूदा और रिटायर्ड सरकारी अधिकारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है. इनकम टैक्स देने वाले किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होते हैं. 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले व्यक्ति को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
1. सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा.
2. यहां आपको अपने और परिवार की सालाना इनकम और अपनी जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज जमा करने होंगे.
3. पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.
4. उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं.
5. इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today