PM Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, जानें बनवाने का तरीका 

PM Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, जानें बनवाने का तरीका 

किसान क्रेडिट कार्ड की अवधि 5 वर्ष तक होती है. यह एक ओवरड्राफ्ट की तरह है. जिसे आप जब चाहें निकाल सकते हैं और जब चाहें जमा कर सकते हैं. इसमें आपको पैसे निकालने पर ब्याज देना होगा और ब्याज जमा करने के बाद आप इसे 5 साल के बाद रिन्यू करा सकते हैं.

Advertisement
PM Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, जानें बनवाने का तरीका पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां बड़ी संख्या में लोग कृषि से जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं भारत की अर्थव्यवस्था भी बहुत हद कर कृषि पर निर्भर है. ऐसे में खेती किसानी कर रहे किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात का पूरा ध्यान सरकार की ओर से रखा जाता है. लेकिन इस बात से bhi इनकार नहीं किया जा सकता कि किसान को खेती करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. किसी के पास फसल उगाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है तो कोई किसान कर्ज के तले दबा हुआ है. इसलिए किसानों को आर्थिक मदद की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन मुहैया कराने की योजना शुरू की है.

इस कार्ड को बनवाने के कई फायदे हैं. इस कार्ड की मदद से किसानों को किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ता और ना ही किसी से पैसे मांगने की जरूरत होती है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना और इसको बनाने का तरीका.

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत 1998 में भारत सरकार, NABARD और RBI द्वारा एक साथ की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को अपनी जमीन गिरवी रखकर लोन दिया जाता है, ताकि वे अपनी खेती को आगे बढ़ा सकें. किसान क्रेडिट कार्ड की यह योजना सीमित संख्या में किसानों के लिए ही लागू है. इस योजना के तहत किसानों को खेती के लिए बेहद कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन 4% की ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़ें: Amrit Sarovars: 21 जून को सभी अमृत सरोवर पर आयोजित किया जाएगा योग कार्यक्रम, पोस्ट होंगी सेल्फी विद योगा

ऐसे बनवा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा लाभ

  • अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर यहां किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें.
  • इसके बाद फॉर्म भरकर अपने नजदीकी बैंक में जमा कर दें और इसके साथ जरूरी दस्तावेज भी साथ में लगा दें.
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपको किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है. हालाँकि, आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी फॉर्म ले सकते हैं.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • शपथ पत्र, जिसमें जानकारी होती है कि आपने किसी अन्य बैंक से कर्ज नहीं लिया है.

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फायदे

किसान क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद किसान 9 फीसदी ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. वहीं, सरकार ने ब्याज पर राहत देते हुए 2 फीसदी की सब्सिडी दी है. वहीं अगर कोई किसान समय से पहले ब्याज का भुगतान करता है तो सरकार उसे अलग से 3 फीसदी की सब्सिडी देती है. यानी आपको कुल मिलाकर सिर्फ 4 फीसदी ब्याज देना होगा.


 
POST A COMMENT