अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी अमृत सरोवर ( Amrit Sarovars) पर योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. योग दिवस के 2 दिन पूर्व से ही प्रदेश के सभी अमृत सरोवरों पर गांव में सफाई अभियान के निर्देश भी दिए गए हैं. प्रदेश के अमृत सरोवरो पर योग करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए जाएंगे. अमृत सरोवर को ग्रामीण पर्यटन केंद्र के साथ योगा केंद्र के रूप में भी विकसित किए जाने की योजना पर काम हो रहा है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन योग के भव्य आयोजन के निर्देश दे दिए गए है. वहीं प्रदेश के अमृत सरोवर के पास ओपन जिम, खेल के मैदान में भी योग दिवस मनाने की विधिवत तैयारी शुरू हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को अमृत सरोवर पर योग कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए हैं. 21 जून को ग्रामीण समूह की महिलाएं, मनरेगा श्रमिक सभी योग करेंगे. इसके लिए समूह की महिलाओं को भी प्रेरित करने की तैयारी है. मनरेगा साइटों पर जहां पर काम चल रहा है वहां भी योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं. योग की महत्ता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योग से होने वाले फायदों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी अमृत सरोवर पानी से लबालब रहने चाहिए जहां पर पानी कम हो वहां पानी भरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. वही खाली जमीन पर वृक्षारोपण कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :अब घर में पता करें अंडा असली है या नकली, देखें Video
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि जिस तरीके से 15 अगस्त और 26 जनवरी को अमृत सरोवर पर आकर्षक व प्रेरणादायक कार्यक्रम के तरीके से मनाया गया. उसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का भव्य व आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं. उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर लोगों के स्वस्थ व स्वच्छ जीवन का आधार बनेंगे. वाटर रिचार्जिंग के अच्छे स्रोत बनेंगे. वहीं ग्रामीण के जीवन में खुशहाली लाने का माध्यम भी बनेंगे. उत्तर प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य से दुगना अमृत सरोवर का निर्माण निर्माण किया जा चुका है. प्रदेश में अमृत सरोवर के निर्माण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. अभी तक प्रदेश में 12044 अमृत सरोवर कंप्लीट किए जा चुके हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उनके आह्वान पर आज पूरी दुनिया में योग को अपनाया जा रहा है. सेल्फी विथ योगा कार्यक्रम से योग को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने कि उन्होंने अपील की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today