इंडियन पोस्ट ऑफिस अलग-अलग निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई सारे निवेश विकल्प प्रदान करता है. ऐसे ही निवेश के लिए एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई). यह डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली एक बचत योजना है, जिसे बेटियों को वित्तीय सहायता देने के लिए बनाया गया है. इस योजना पर ब्याज दरों की हर तीन महीने पर समीक्षा की जाती है. डाकघरों में चलाई जाने वाली इस स्कीम में वर्तमान ब्याज दर 8 परसेंट है.
अगर आप भी अपनी बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो जानें कैसे खुलेगा खाता. किसान इस स्कीम का बेहतर फायदा उठा सकते हैं क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी आदि के खर्च की चिंता नहीं रहेगी.
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता केवल 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम पर ही खोला जा सकता है. यानी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के माता पिता ही खाता खुलवा सकते हैं. भारत में एक लड़की के लिए डाकघर या बैंक में केवल एक ही खाता खुल सकता है. हालांकि, जुड़वा या तीन बच्चों के मामले में, दो से अधिक खाते खोले जा सकते हैं.
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बेटी का खाता खुलवाना चाहते हैं तो खाता न्यूनतम 250 रुपये से ही खुल सकता है. इसके बाद एक वित्तीय वर्ष में जमा न्यूनतम 250 रुपये से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक हो सकता है, जो एकमुश्त या कई किस्तों में दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- e-Nam Mandis Contact Details: आपके जिले में कहां है ई-नाम मंडी जहां आसानी से बेच सकते हैं उपज, इन 3 स्टेप्स में करें पता
बेटी के माता-पिता नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से किसी बैंक या डाकघर शाखा में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का खाता खुलवा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना बच्चियों के लाभ के लिए लाई गई एक बेहतर योजना है. इसमें बेटी का अकाउंट खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरा होने पर ही खाता मैच्योर होता है. बेटी का विवाह यदि 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष से पहले होता है, तो शादी की तारीख के बाद अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. लड़की के NRI बनने या भारतीय नागरिकता खोने पर भी अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. अकाउंट बंद होने के बाद जमा रकम ब्याज़ समेत निकाली जा सकती है. योजना पूरी होने पर पैसा लड़की को मिलेगा जिस पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today