PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 15वीं किस्त का उठाना चाहते हैं लाभ? कुछ स्टेप्स में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 15वीं किस्त का उठाना चाहते हैं लाभ? कुछ स्टेप्स में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

PM Kisan step by step process for registration: किसानों के खाते में अब तक पीएम-किसान की 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं. वहीं सरकार ने पीएम किसान की 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया भी शुरु कर दी है. अगर आप किसान हैं और पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो अगली किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Advertisement
PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 15वीं किस्त का उठाना चाहते हैं लाभ? कुछ स्टेप्स में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन पीएम किसान की 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया, सांकेतिक तस्वीर

देश में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इन किसानों को आमतौर पर खेती-किसानी के दौरान बैंकों और साहूकारों से लोन लेना पड़ता है. वहीं, अगर फसलों की अच्छी उपज नहीं होती है, तो किसानों के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है. किसानों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम-किसान यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. यह भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के अंतर्गत हर साल देश के किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी जाती है. वहीं 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के माध्यम से किसानों के खातों जारी किया जाता है. 

मालूम हो कि मोदी सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त जारी कर चुकी है. वहीं, आने वाले कुछ महीनों में अब सरकार 15वीं किस्त के पैसों को जारी करेगी. अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं- 

इन किसानों को मिलेगी डबल किस्त

अगर आपके अकाउंट में अभी तक पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त नहीं आई है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको इसके लिए सबसे पहले अपना ई-केवाईसी करवाना पड़ेगा और अपनी जमीन का सत्यापन करवाना पड़ेगा. इसके बाद आपके अकाउंट में दोनों किस्त यानी 14वीं और 15वीं किस्त एक साथ आ सकती है. इसके अलावा आप पीएम-किसान योजना लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें.

पीएम-किसान के लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

•    स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
•    स्टेप 2: स्क्रीन के दाएं कोने में 'Beneficiary List' टैब पर क्लिक करें.
•    स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
•    स्टेप 4: ' गेट रिपोर्ट' टैब पर क्लिक करें.
•    स्टेप 4: इसके बाद, Beneficiary List डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Paddy crop: धान के रकबे में बड़ी तेजी दर्ज...दलहन, तिलहन और कपास की बुआई में दिखी गिरावट

पीएम-किसान की 14वीं किस्त पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

•    स्टेप 1: पीएम किसान की वेबसाइट पर विजिट करें और 'फार्मर कॉर्नर' पर जाएं.
•    स्टेप 2: 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें, आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा भरें.
•    स्टेप 3: जरूरी विवरण दर्ज करें और 'यस' पर क्लिक करें.
•    स्टेप 4: पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 में पूछी गई जानकारी भरें, इसे सेव कर दें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र है?

पीएम-किसान योजना के लिए, छोटे और सीमांत किसान जो भारतीय नागरिक हैं, वे पात्र हैं. इसके अलावा, सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं.

इसे भी पढ़ें- Maharashtra News: यवतमाल में तीन दिन में पांच किसानों ने की खुदकुशी, फसल नुकसान से तंग आकर दी जान

पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?

•    संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार
•    संस्थागत भूमि धारक
•    सरकारी स्वायत्त निकायों में काम करने वाले लोग
•    राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी
•    सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और 10 हजार रुपये प्रति माह से ज्यादा आय वाले लोग
•    पेंशनभोगी, इंजीनियर, डॉक्टर और वकील आदि.

नोट: पीएम-किसान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर- 155261 और 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं.

POST A COMMENT