क‍िसानों के ल‍िए बड़ी काम की कृष‍ि उड़ान योजना, यहां जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

क‍िसानों के ल‍िए बड़ी काम की कृष‍ि उड़ान योजना, यहां जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

केंद्र सरकार ने क‍िसानों की फसलों को खराब होने से बचाने के ल‍िए कृष‍ि उड़ान योजना शुरू की है. ये योजना कई मायनों में कि‍सानों को कृष‍ि उत्पादों के ल‍िए बेहद ही खास है. आइये जानते हैं क‍ि ये योजना क्या है और क‍िसान कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement
क‍िसानों के ल‍िए बड़ी काम की कृष‍ि उड़ान योजना, यहां जानें कैसे उठाएं इसका लाभकिसानों की फसलों को खराब होने से बचाएगी कृषि उड़ान योजना, जानें कैसे करें आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा समय- समय पर देश के किसानों के आय के स्रोत और उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की जाती रही है. इसी दिशा में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कृषि उड़ान योजना की शुरुआत की है, जो क‍िसानों की फसलों को खराब होने से बचाने में महत्वपूर्ण भूम‍िका न‍िभाती है. असल में इस योजना के तहत  किसानों की फसलों को विशेष हवाई विमानों के जरिये समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य क‍िसानों की फसलों को सही समय पर बाजारों तक पहुंचाना है, जिससे किसानों को उनकी फसल का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके. आइये जानते हैं कैसे उठाएं इस योजना का लाभ.

कृषि उड़ान योजना

हमारे देश का किसान कृषि पर निर्भर करता है. इसके साथ ही क‍िसान अपनी आज‍ीव‍िका में बढ़ोतरी के ल‍िए पशुपालन से भी जुड़े हुए हैं.  ऐसे में कई बार क‍िसानों की कृष‍ि उपज समेत दूध, मछली और मांस जैसी उत्पादों को समय पर बाजार नहीं उपलब्ध हो पाता है. तो क‍िसानों को भारी नुकसान हाेता है. ऐसे में किसानों की आय नहीं हो पाती है और किसानों को सरकार पर निर्भर होना पड़ता है. देश के किसानों की ऐसी ही समस्याओ को देखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि उड़ान योजना की शुरुआत की है.

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के उत्पादों को कम से कम समय में सीधे बाजारों तक पहुंचाना है. इससे किसानों को उनकी फसल के उचित दाम प्राप्त हो सकेंगे और फसल के खराब होने का डर भी नहीं रहेगा. योजना के लाभार्थियों की फसल को हवाई जहाज के द्वारा समय पर मंडी में पहुंचाया जायेगा. जिससे उनके खराब होने वाले सामान खराब होने से पहले ही बाजार में बिक जाये और उन्हें खरीदारों द्वारा खरीदा जा सके.  इससे किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, 60 साल में बासमती चावल का सबसे कम हुआ उत्पादन

योजना की शुरुआत

कृषि उड़ान योजना की शुरुआत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 1 फरवरी 2020 की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी आधारित हवाई सेवाएं मुहैया कराने की योजना बनाई गई है. यह योजना अंतरराज्यीय तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर लागू की जाएगी.  इस योजना के तहत आधी सीटें कृषकों के लिए रियायती दरों पर दिए जाने की योजना बनाई गई है. व्यवहारत फंडिंग के नाम से कृषकों के लिए एक निश्चित मात्रा में राशि मुहैया कराई जाएगी. इस धनराशि को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा दिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन 

इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा. इसपर आपको ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प पर जाना होगा.इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुल कर आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको मांगी गयी सारी जानकारी जैसे, नाम,आधार नंबर आदि भरना होगा. सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा. उसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- बासमती चावल की आपूर्त‍ि करने में फ‍िसड्डी साब‍ित हो रहा पाक‍िस्तान, भारत का बढ़ा एक्सपोर्ट    

POST A COMMENT