Crop loss: फसल हुई बर्बाद तो इस राज्य ने खोले कंट्रोल रूम, किसान जरूर पढ़ लें ये खबर

Crop loss: फसल हुई बर्बाद तो इस राज्य ने खोले कंट्रोल रूम, किसान जरूर पढ़ लें ये खबर

देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश हो रही है. वहीं देश के कई राज्यों में भारी बारिश से फसलों को नुकसान भी हो रहा है. इसी को लेकर केरल के कृषि विभाग ने भारी बारिश से हुए फसल नुकसान की सूचना देने के लिए केरल के अलग-अलग जिलों में नियंत्रण कक्ष खोले हैं.

Advertisement
Crop loss: फसल हुई बर्बाद तो इस राज्य ने खोले कंट्रोल रूम, किसान जरूर पढ़ लें ये खबरकेरल के किसानों के लिए खोले गए नियंत्रण कक्ष

देश के लगभग सभी राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. वहीं पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्य के अलग-अलग जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में किसानों के फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों को हुए इस फसल नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा कि जाती है. वहीं किसानों को फसल नुकसान की भरपाई समय पर की जा सके इसके लिए किसानों को समय पर फसल कृषि विभाग या बीमा कम्पनी को सूचना देनी होती है, ताकि सर्वे कर फसल नुकसान का आंकलन किया जा सके.

किसानों के इन्ही परेशानियों के हल के लिए केरल के कृषि विभाग ने भारी बारिश से हुए फसल नुकसान की सूचना देने के लिए जिलों में नियंत्रण कक्ष खोले हैं.जिसमें वहां के कृषि विभाग ने अलग-अलग जिलों के किसानों को अपने-अपने जिले की फसल नुकसान की स्थिति बताने की व्यवस्था बनाई गई है.

इन जिलों के किसानों के लिए खोले गए नियंत्रण कक्ष

कृषि विभाग ने भारी बारिश से हुए फसल नुकसान की सूचना देने के लिए केरल के अलग-अलग जिलों में नियंत्रण कक्ष खोले हैं. जिसमें किसानों के लिए अपनी फसल नुकसान की सूचना देने के लिए नंबर उपलब्ध करवाया गया है. इसमें तिरुवनंतपुरम 9446289277, कोल्लम 9447905620, पथानामथिट्टा 9446041039, अलाप्पुझा 7559908639, कोट्टायम 9446333214, एर्नाकुलम 8921109551, इडुक्की 9447037987, त्रिशूर 9495132 652, पलक्कड़ 8547395490, मलप्पुरम 9744511700, कोझिकोड 9847402917, वायनाड 9495622176, कन्नूर 9383472028 और कासरगोड 9446413072 जिले शामिल हैं. इन जिलों के किसान अपने फसल नुकसान की स्थिति की सूचना कृषि विभाग द्वारा दिए गए नंबर पर दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- एग्री मशीनरी की खरीद पर सब्सिडी देगी ये सरकार, अप्लाई करने का जान लें तरीका

वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं किसान

केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है. इन फसलों की नुकसान की सरकार की तरफ से सहायता लेने के लिए किसान प्रबंधन प्रणाली पोर्टल www.aims.kerala.gov.in के माध्यम से वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसान इस सहायता विवरण के लिए कृषि विभाग द्वारा जारी लिंक www.aims.kerala.gov.in, www.keralaagriculture.gov.in पर जाएं और सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता की जानकारी लें.  

कई क्षेत्रों में फसलों को हो रहा है नुकसान

किसानों की सहायता करने, क्षति का आकलन करने और तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए केरल सरकार और कृषि कृषि विभाग ने जिलों में नियंत्रण कक्ष खोले हैं. क्योंकि केरल के अलग-अलग जिले के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं कई इलाकों में धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा भी कई फसलें अधिक बारिश की वजह से नष्ट हो गई हैं. 

POST A COMMENT