Jal Jeevan Mission: यूपी के विंध्य-बुंदेलखंड इलाके के गांवों में अगस्त तक पहुंच जाएगा हर घर में नल से जल

Jal Jeevan Mission: यूपी के विंध्य-बुंदेलखंड इलाके के गांवों में अगस्त तक पहुंच जाएगा हर घर में नल से जल

केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों के हर घर में नल से जल पहुंचाने की योजना को तेजी से लागू किया जा रहा है. योगी सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा संख्या में नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं. विकास की दौड़ में अब तक पिछड़े रहे विंध्य बुंदेलखंड इलाके में नल कनेक्शन को प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement
Jal Jeevan Mission: यूपी के विंध्य-बुंदेलखंड इलाके के गांवों में अगस्त तक पहुंच जाएगा हर घर में नल से जलजल जीवन मिशन के तहत यूपी के हर गांव को मार्च 2024 तक मिलने लगेगा नल से जल, फोटो: साभार फ्रीपिक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के काम की समीक्षा करते हुए विंध्य बुंदेलखंड में हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ने की गति पर संतोष करते हुए भरोसा जताया है कि अगले महीने तक इन दोनों इलाकों के हर घर को नल से जल की सुविधा से लैस कर दिया जाएगा. योगी ने इस काम में लगे सभी संबद्ध विभागों को यह लक्ष्य समय से हासिल करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर दिन 50 हजार नल कनेक्शन लगाए जाएं. समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश के 01 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल मिलने लगा है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में महोबा ऐसा पहला जिला बनने जा रहा है, जिसमें हर घर को नल से जल की सुविधा से लैस कर दिया गया है. योगी ने कहा है कि नल से जल की सुविधा से लैस हो चुके एवं शेष बचे गांवों में प्रशिक्षित प्लंबर की तैनाती कर दी जाए, जिससे लोगों को अबाध रूप से यह सुविधा मिलती रहे और अन्य गांवों में भी समय से गुणवत्ता के साथ काम पूरा किया जा सके.

मार्च 2024 तक पूरा यूपी होगा कवर

देश के हर घर को नल से जल मुहैया कराने की सुविधा जल जीवन मिशन एवं जल की जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाने वाली गंगा नदी की सफाई के लिए नमामि गंगे परियोजना समानांतर रूप से चल रही है. योगी ने इन दोनों योजनाओं की समीक्षा के आधार पर बताया कि यूपी के कुल 98,445 गांवों में से 91,919 गांवों में नल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं. योगी ने कहा कि यह काम अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें, Cow Shelter: यूपी में बेसहारा गायों के खानपान का सरकार रखेगी डिजिटल माध्यम से ध्यान

1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिला नल का कनेक्शन

जल जीवन मिशन के तहत 'हर घर नल, हर घर जल' के संकल्प के साथ यूपी के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ अभियान चलाया जा रहा है. समीक्षा बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के प्रारंभ से पूर्व यूपी के मात्र 5.16 लाख परिवारों को ही नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पा रहा था.

सरकार के लगातार प्रयासों से अब 1.30 करोड़ से अधिक परिवारों को नल से जल सुविधा से जोड़ दिया गया है. इतना ही नहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 में ही 59.38 लाख नल के कनेक्शन लगाए गए हैं. मिशन अधिकारियों ने भरोसा जताया कि शेष परिवारों को भी नल से पेयजल की सुविधा से अगले साल मार्च तक लैस कर दिया जाएगा. 

समीक्षा के मुताबिक अप्रैल 2022 में प्रदेश में 22,714 नल कनेक्शन हर महीने लगाए जा रहे थे. यह संख्या मई 2023 में बढ़कर 12.96 लाख प्रति माह तक पहुंच गई. वर्तमान में 43 हजार नल कनेक्शन हर दिन लगाए जा रहे हैं. योगी ने कहा कि इस संख्या को 50 हजार कनेक्शन प्रति दिन तक ले जाने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें, एग्री मशीनरी की खरीद पर सब्सिडी देगी ये सरकार, अप्लाई करने का जान लें तरीका

यूपी के इन जिलों का रहा बेहतर प्रदर्शन

बैठक में योगी ने कहा कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की गति यूपी में उम्मीद से बेहतर है. राष्ट्रीय स्तर पर इसकी सतत समीक्षा की जा रही है. जून 2023 के सर्वेक्षण में बेहतर उपलब्ध‍ि वाले Achiever Category के तीनों जिले यूपी के हैं. इनमें गौतमबुद्ध नगर, जालौन और शाहजहांपुर शामिल हैं. वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले Performer Category में यूपी के मैनपुरी और औरैया जिलों को शीर्ष दो स्थान मिले है. जबकि Aspirants Category में यूपी का आजमगढ़ जिला अव्वल रहा.

सीएम योगी ने कह‍ा कि यूपी के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल एक सपना था, जो अब साकार हो रहा है. सरकार के लिए पेयजल के लिहाज से ये दोनों ही क्षेत्र शीर्ष प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि सतत प्रयासों से महोबा, जल्द ही प्रदेश का पहला ऐसा जिला बनने वाला  है, जहां हर घर नल से जल की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों इलाकों के शेष जिले झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर और सोनभद्र में भी इस मिशन की गति बेहतर है और इन जिलों में आगामी 02 माह में हर घर नल से जल का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

POST A COMMENT