सूखे से निपटने के लिए सरकार ने शुरू की अमृत सरोवर योजना, इन 13 पॉइंट्स में समझें स्कीम की पूरी बात

सूखे से निपटने के लिए सरकार ने शुरू की अमृत सरोवर योजना, इन 13 पॉइंट्स में समझें स्कीम की पूरी बात

मिशन अमृत सरोवर ग्रामीण विकास मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और तकनीकी संगठनों की भागीदारी के साथ "संपूर्ण सरकार" दृष्टिकोण पर आधारित है.

Advertisement
सूखे से निपटने के लिए सरकार ने शुरू की अमृत सरोवर योजना, इन 13 पॉइंट्स में समझें स्कीम की पूरी बातसूखे से निपटने के लिए सरकार ने शुरू की अमृत सरोवर योजना

दिन-प्रतिदिन पानी के संकट से जूझ रहे किसानों और ग्रामीणों के लिए सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है अमृत सरोवर योजना. यह योजना जल संरक्षण और सूखे जैसी भयावह स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई है. इस योजना के अनुसार 15 अगस्त 2023 तक देश भर के प्रत्येक जिले में 75-75 तालाबों का निर्माण किया जाना था. इससे गर्मी के दिनों में होने वाले भूजल की कमी को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा. आइए 13 पॉइंट्स में समझें अमृत सरोवर योजना के बारे में. 

मिशन अमृत सरोवर की मुख्य विशेषताएं 

  • मिशन अमृत सरोवर 24 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया और 15 अगस्त 2023 को पूरा हुआ.
  • मिशन का उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर (तालाब) का विकास, मरम्मत करना है, जिससे देश भर में कुल मिलाकर लगभग 50,000 अमृत सरोवर होंगे.
  • मिशन अमृत सरोवर 15 अगस्त 2023 को पूरा हो चुका है.
  • मिशन अमृत सरोवर ग्रामीण विकास मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और तकनीकी संगठनों की भागीदारी के साथ "संपूर्ण सरकार" दृष्टिकोण पर आधारित है.
  • इस मिशन के तहत देश के हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवरों का निर्माण या कायाकल्प किया जाएगा.
  • प्रत्येक अमृत सरोवर में कम से कम 01 एकड़ का तालाब क्षेत्र होगा जिसकी जल धारण क्षमता लगभग 10,000 घन मीटर होगी.
  • प्रत्येक अमृत सरोवर नीम, पीपल और बरगद आदि वृक्षों से घिरा होगा.
  • प्रत्येक अमृत सरोवर सिंचाई, मछली पालन, बत्तख पालन, सिंघाड़े की खेती, जल पर्यटन और अन्य गतिविधियों जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए पानी का उपयोग करके आजीविका सृजन का स्रोत होगा. अमृत सरोवर उस इलाके में एक सामाजिक मिलन स्थल के रूप में भी काम करेगा.
  • मिशन अमृत सरोवर आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान की गई कार्रवाई का एक स्पष्ट उदाहरण है.
  • प्रत्येक अमृत सरोवर स्थल प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का स्थान है. मिशन अमृत सरोवर में स्वतंत्रता सेनानी या उनके परिवार के सदस्य, शहीदों के परिवार के सदस्य, पद्म पुरस्कार विजेता जुड़े हुए हैं.
  • मिशन अमृत सरोवर राज्यों और जिलों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (महात्मा गांधी एनआरईजीएस), 15वें वित्त आयोग अनुदान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना उपयोजनाएं जैसे वाटरशेड विकास घटक, हर खेत के अभिसरण के साथ काम करता है. 
  • मिशन अमृत सरोवर बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए जल संरक्षण, लोगों की भागीदारी और जल निकायों से निकाली गई मिट्टी के उचित उपयोग पर केंद्रित है.
  • रेल मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और बुनियादी ढांचा परियोजना विकास के लिए लगी अन्य सार्वजनिक एजेंसियां भी अमृत सरोवर से निकली मिट्टी, गाद के उपयोग के उद्देश्य से मिशन में शामिल हैं.
POST A COMMENT