महाराष्ट्र सरकार ने कृषि विभाग में बंपर भर्ती निकाली है. अगर आपने कृषि में पढ़ाई की है तो फिर आपके लिए जॉब पाने का एक अच्छा मौका है. आवेदन करिए और सरकारी नौकरी पाईए. विभाग ने कृषि सहायक या कृषि सेवक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. कृषि विभाग में 2000 से ज्यादा खाली पड़े पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट krishi.maharashtra.gov.in पर संबंधित पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस महत्वपूर्ण भर्ती अभियान का मकसद ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से महाराष्ट्र भर में कुल 2109 कृषि सेवकों के खाली पड़े पदों को भरना है. इससे एक तरफ खेती का काम आसान होगा तो दूसरी ओर योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. उम्मीद है कि सरकार की इस पहल से कृषि क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 03 अक्टूबर है.
किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में डिप्लोमा या कृषि में उच्च शैक्षणिक डिग्री होनी चाहिए. यानी कृषि की पढ़ाई जरूरी है. अगर आयु सीमा की बात करें तो आवेदन की तारीख के अनुसार कम से कम आयु सीमा 19 साल होनी चाहिए. अधिकतम 38 वर्ष तक ही होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है. नियमों के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है. लेकिन शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की आधिक जानकारी के लिए अगर आवेदक नोटिफिकेशन को पढ़ लेंगे तो अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें: Sugarcane Price: किसानों के आक्रोश से गन्ना बिक्री मामले में बैकफुट पर सरकार, वापस हुआ फैसला
ठाणे कृषि सेवक: 294 पद
नासिक कृषि सेवक: 336 पद
कोल्हापुर कृषि सेवक: 250 पद
नागपुर कृषि सेवक: 448 पद
पुणे कृषि सेवक: 188 पद
लातूर कृषि सेवक: 170 पद
छत्रपति संभाजी नगर कृषि सेवक: 196 पद
अमरावती कृषि सेवक: 227 पद
उर्वरक बनाने वाली कंपनी इफको ने भी कृषि में ग्रेजुएट लोगों के लिए भर्ती निकाली है. यहां पर इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर, 2023 तक या उससे पहले इफको की आधिकारिक वेबसाइट (https://agt.iffco.in/) पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र के माध्यम से एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (एजीटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चार वर्षीय बीएससी (कृषि) है. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पूर्णकालिक नियमित डिग्री की जरूरत होगी. यानी अभी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वालों की बल्ले-बल्ले है. आपके पास डिग्री और उम्र की सीमा है तो आवेदन कर दीजिए.
ये भी पढ़ें: Benefits of Mushrooms: खेती के बारे में बहुत सुना होगा आपने, अब मशरूम के फायदों को भी जान लीजिए
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today