वर्तमान समय में किसान आधुनिक तरीके से हर मौसम में अलग-अलग फसलों की खेती कर रहे हैं. साथ ही बेहतर कमाई कर रहे हैं. वहीं रबी फसलों की कटाई के बाद किसान खेतों में गरमा फसल की खेती करते हैं. इस दौरान किसानों को मूंग, उड़द, सूर्यमुखी, जूट, तिल, संकर मक्का सहित अन्य गरमा बीज की जरूरत होती है. ऐसे में किसानों को गरमा की खेती के लिए बीज की कमी न हो इसके लिए बिहार सरकार किसानों को उनके घर तक बीज पहुंचाने की योजना बना रही है. साथ ही सरकार बीजों की खरीद पर सब्सिडी भी दे रही है.
इसके लिए किसान 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं सरकार द्वारा कुछ साल से किसानों के यहां होम डिलीवरी के जरिए बीज भी पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि गरमा फसल के बीज के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. इसके अलावा किसान बिहार राज्य बीज निगम के तहत जिला और प्रखंड कृषि विभाग में जाकर बीज ले सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि विभाग पिछले तीन साल से बीज की होम डिलीवरी करा रही है. ऐसे में राज्य के किसान गरमा की फसलों के बीज मंगवा सकते हैं. इसके लिए सरकार सभी फसलों के बीज पर सब्सिडी दे रही है. इसमें मूंग पर राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत 146 रुपये प्रति किलो की दर पर 80 फीसदी यानी 110 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. वहीं बीज ग्राम के तहत 146 रुपये प्रति किलो की दर पर 48 रुपये की सब्सिडी मुहैया की जाएगी.
गरमा मौसम, 2023-24 में विभिन्न फसलों के बीज की अनुदानित दर पर उपलब्धता और वितरण से संबंधित आवश्यक सूचना। बीज प्राप्त करने हेतु https://t.co/SFRerYKVuW या https://t.co/C59HU9AQGX पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता हैं। @SAgarwal_IAS @dralokghosh @abhitwittt @IPRD_Bihar pic.twitter.com/Ka896k3tDa
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) February 3, 2024
किसानों को गरमा के उड़द बीज पर राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत 155 रुपये प्रति किलो पर 106 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. यानी किसानों को इसके लिए मात्र 49 रुपये देने होंगे. इसके अलावा मूंगफली के 129 रुपये प्रति किलो पर 103 रुपये, तिल के 255 रुपये प्रति किलो पर 177 रुपये, जूट पर 145 रुपये प्रति किलो पर 72 रुपये, सूरजमुखी 649 रुपये प्रति किलो पर 519 रुपये और संकर मक्का के बीज की कीमत 137 रुपये प्रति किलो पर 69 रुपये प्रति किलो सब्सिडी मिलेगी.
यदि आप बिहार के निवासी हैं और आप गरमा फसलों के बीज मंगवाना चाहते हैं और बीज पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए बिहार राज्य बीज निगम के तहत डीबीटी पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in की वेबसाइट लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 27 फरवरी है. साथ ही आपको बता दें कि अगर आप ऑनलाइन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चुनते हैं तो 5 रुपये प्रति किलों की दर से अलग से भुगतान करना होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today