Government Schemes के लाभार्थी किसानों को सहायता राशि का लाभ समय से मिल सके, इसके लिए छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने एक कारगर उपाय निकाला है. दरअसल छत्तीसगढ़ में दूरदराज के Tribal Areas में बैंक की शाखाएं दूर दूर होने के कारण तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले किसानों को उपज की खरीद के एवज में Direct Bank Transfer यानी डीबीटी के माध्यम से भेजे जा रहे पैसे का लाभ समय पर नहीं मिल पाता था. तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे आदिवासी किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए साय सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के जिन जिलों में बैंकों की शाखाएं आसपास नहीं है, वहां के तेंदूपत्ता किसानों को उनकी उपज संग्रह के मेहनताने के रूप में Cash Payment किया जाएगा. सरकार ने इस समस्या का सामना कर रहे तीन जिलों की पहचान कर, इनमें रहने वाले तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि आदिवासी बहुल इलाकों से तेंदूपत्ता संग्राहक किसानों की कुछ समस्याओं के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके तहत इलाके में बैंकों की शाखाएं दूर होने की वजह से सरकारी योजनाओं में मिल रहे पैसे का किसान समय से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. सरकार की ओर से इस पर संज्ञान लेकर ऐसे इलाकों को चिन्हित किया गया.
ये भी पढ़ें, No Fishing : छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त तक मछली पकड़ी तो होगी जेल और लगेगा भारी जुर्माना
सरकार की ओर से बताया गया कि सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के तेंदूपत्ता संग्राहक किसानों काे एक निश्चित समय तय करके उपज संग्रह के पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा. इसके लिए हाट-बाजारों में समय समय पर कैंप लगाए जाएंगे. इन कैंप में तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2024 में पारिश्रमिक राशि का नकद भुगतान किया जाएगा.
Forest and Climate Change Minister केदार कश्यप की ओर से बताया गया कि विभाग द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के अलावा अन्य जिलों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके खाते में पारिश्रमिक राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से ही किया जाएगा. राज्य के Chief Forest Conservator वी श्रीनिवास राव ने बताया कि वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि तेंदूपत्ता संग्रहण का नकद भुगतान जिला कलेक्टर की निगरानी में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें, Tribal Youth Hostel : छत्तीसगढ़ के दलित, पिछड़े और आदिवासी छात्र आईएएस बनने का सपना कर सकेंगे साकार
राव ने बताया कि नकद भुगतान के लिए पात्र किसानों का निर्धारण कलेक्टर द्वारा किया जाएगा. ऐसे प्रत्येक पात्र किसान का नकद भुगतान कलेक्टर की अनुमति से होगा. इसके लिए इन तीनों जिलों में कलेक्टर, वन मंडल अधिकारी एवं प्रबंध संचालक द्वारा आपसी समन्वय से प्रस्तावित क्षेत्र के अंतर्गत हाट बाजार या अन्य उपयुक्त स्थान पर कैंप लगाया जाएगा.
इसमें संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण कार्ड में उचित प्रविष्टि दर्ज कर नकद भुगतान करते हुये किसान से पावती प्राप्त करके ही भुगतान होगा. कैंप लगाने से पहले इलाके में पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाएगा. नकद भुगतान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी.
इतना ही नहीं, संबंधित जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में उपरोक्त कैंप में तेंदूपत्ता किसानों को जरूरत के मुताबिक Aadhar Card जारी करने और बैंक खाता खुलवाने हेतु जरूरी औपचारिकताएं पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे भविष्य में जब डीबीटी के माध्यम से भुगतान हो, तो उन किसानों को भी इसका लाभ मिल सके, जिनके अभी तक बैंक खाते नहीं खुले हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today