scorecardresearch
चाय एक्सपोर्ट में 1.7 प्रतिशत की गिरावट, इन देशों ने भारत से कम की खरीदारी

चाय एक्सपोर्ट में 1.7 प्रतिशत की गिरावट, इन देशों ने भारत से कम की खरीदारी

सऊदी अरब को शिपमेंट 34 प्रतिशत बढ़कर 4.9 मिलियन किलोग्राम हो गया है. पिछले साल यह आंकड़ा 3.66 मिलियन किलोग्राम था. वहीं, अगर इनकम की बात करें, तो सऊदी को चाय बेचकर भारत ने 169 करोड़ रुपए की कमाई की है. जबकि, पिछले साल 113 करोड़ रुपये कमाया था.

advertisement
चाय निर्यात में गिरावट. (सांकेतिक फोटो) चाय निर्यात में गिरावट. (सांकेतिक फोटो)

चाय निर्यात में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई है. मार्केटिंग सीजन 2023 की जनवरी से सितंबर के दौरान भारत ने 170 मिलियन किलोग्राम चाय का निर्यात किया है. खास बात यह है कि पिछले साल इसी समाध अवधि में यह आंकड़ा 173 मिलियन किलोग्राम था. कहा जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात, रूस और ईरान जैसे देशों में खरीद में कमी आने की वजह से चाय के निर्यात में गिरावट आई है. हालांकि, जनवरी से सितंबर के दौरान  इराक, तुर्की और चीन सहित कई देशों ने भारत से खूब चाय खरीदी है. डीजीसीआईएस आंकड़ों के अनुसार, चाय निर्यात में गिरावट के बाद भी भारत ने पिछले साल के मुकाबले अधिक कमाई की है. इस साल इंडिया ने चाय बेचकर 1.4 प्रतिशत अधिक कमाई की है, जो 4,648 करोड़ है. जबकि, पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 4,584 करोड़ रुपये का था.

यूएई को शिपमेंट 31.37 मिलियन किलोग्राम से 16 प्रतिशत घटकर 26.27 मिलियन किलोग्राम हो गया है, जिसकी कीमत 722 करोड़ रुपये होती है. हलांकि, पिछले साल जनवरी-सितंबर के दौरान भारत ने यूएई को 866 करोड़ रुपये की चाय बेची थी. वहीं, रूस को निर्यात 18 प्रतिशत गिरकर 24.53 मिलियन किलोग्राम पर पहुंच गया है, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 29.84 मिलियन किलोग्राम था. बात अगर निर्यातित चाय की कीमत की करें, तो इसमें भी 11 प्रतिशत की गिरावट आई है. भारत ने रूस को इस साल 416 करोड़ रुपये की चाय बेची है, जबकि पिछले साल 466 करोड़ रुपये की चाय बेची थी.

501 करोड़ रुपये की कमाई की

खास बात यह है कि ईरान को शिपमेंट में 67 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई और यह 6.25 मिलियन किलोग्राम रह गई. जबकि, साल 2022 में यह आंकड़ा 18.81 मिलियन किलोग्राम था. ईरान को निर्यातित चाय का मार्केट वैल्यू 183 करोड़ रुपये का है, जबकि, पिछले साल भारत ने ईरान को चाय बेचकर 501 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें- Agriculture News LIVE: चंद लम्हों का इंतजार और पूरी होगी 41 जिदंगियों को बचाने की जंग, बाहर सभी तैयारी पूरी

चाय का निर्यात दोगुना से अधिक

सबसे बड़ी बात है कि मार्केटिंग सीजन 2023 की जनवरी से सितंबर के दौरान इराक को चाय का निर्यात दोगुना से अधिक होकर 23.82 मिलियन किलोग्राम पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 9.98 मिलियन किलोग्राम था. अगर कीमत की बात करें तो इराक को चाय बेचकर भारत ने पिछले साल के मुकाबले 177 प्रतिशत अधिक कमाई की है, जोकि 419 करोड़ रुपये हैं. वहीं, पिछले साल भारत ने इराक को 151 करोड़ रुपये की चाय बेची थी. इसी तरह, तुर्की को शिपमेंट 264 प्रतिशत बढ़कर 4.7 मिलियन किलोग्राम हो गया, जो पिछले साल 1.29 मिलियन किलोग्राम था. मूल्य के संदर्भ में, तुर्की को चाय का निर्यात पिछले साल के 31 करोड़ रुपये से बढ़कर 136 करोड़ रुपये हो गया है. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan: बिहार के नालंदा में 23 हजार किसानों के खाते में अभी तक नहीं आई 15वीं किस्त, ये है वजह