हरियाणा में मेरी फसल, मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत खरीफ की फसल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. किसान इस स्कीम के जरिये रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी उपज को सही कीमत पर बेच सकेंगे. मेरी फसल, मेरा ब्यौरा स्कीम के अंतर्गत किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसी आधार पर किसान मंडियों या सरकारी खरीद केंद्रों पर अपनी उपज बेच सकेंगे. किसानों से उनकी उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर खरीदा जाता है.
मेरी फसल, मेरा ब्यौरा स्कीम के और भी कई लाभ हैं. इस स्कीम पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किसान खेत में खड़ी फसल का बीमा आसानी से करा सकते हैं. इस स्कीम के तहत किसानों को खड़ी फसलों का बीमा कराने में सुविधा मिलती है. इसके अलावा किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कृषि उपकरण की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ ले पाएंगे. इतने सारे फायदों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों से मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है.
इस पोर्टल पर खरीफ में की गई फसलों की रोपाई या बिजाई को लेकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. किसानों को कृषि उपकरण खरीदने से लेकर अपनी फसल को एमएसपी पर बेचने या अन्य किसी सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में धान की खेती ने मारी बाज़ी, तो कपास पर मंडरा रहा खतरा
जिन किसानों ने खरीफ सीजन 2025 में कपास, बाजरा, मूंग, मूंगफली आदि फसलों की खेती की है और वे आगे चलकर सरकारी रेट पर इसकी बिक्री करना चाहते हैं, उन्हें इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसका एक और फायदा बीमा को लेकर भी है.
जिन किसानों ने इन फसलों की खेती की है और उन फसलों को किसी तरह का नुकसान होता है तो इसी रजिस्ट्रेशन के जरिये मुआवजा का लाभ दिया जाएगा. बीमा के लिए किसानों को 23 जुलाई तक इस पोर्टल पर सहमति देनी होगी. 29 जुलाई तक फसल बदलने का ब्यौरा बैंकों को देना होगा और 31 जुलाई तक बीमा की राशि खातों से काटी जाएगी.
वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाएं.
होम पेज पर किसान सेक्शन पर क्लिक करें.
मोबाइल नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड भरें.
लॉगिन पर क्लिक करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
परिवार पहचान पत्र है तो हां पर क्लिक करें.
आधार नंबर दर्ज करें. अब पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा.
फार्म में खेता का खसरा नंबर दर्ज करें.
फसल की पूरी जानकारी दर्ज करें.
बैंक खाते की जानकारी दर्ज करें.
मंडी और आढ़ती का विवरण दर्ज करें.
फॉर्म को सबमिट करें. इसके साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rice Farming: अंबाला में धान किसानों के लिए क्यों मुसीबत बन गया है मॉनसून, सता रहा है एक डर
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today