Onion Price: पि‍छले साल और आज की प्‍याज कीमतों में भारी अंतर, जानिए मंडी का ताजा हाल

Onion Price: पि‍छले साल और आज की प्‍याज कीमतों में भारी अंतर, जानिए मंडी का ताजा हाल

Onion Price Today: 1 जुलाई 2025 को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज की मॉडल कीमतें ₹1200–1500/क्विंटल रहीं, जबकि पिछले साल कीमतें बेहतर थीं. दामों में गिरावट के पीछे उत्पादन बढ़ने, निर्यात रोक और भारी शुल्क जैसे कई कारण शामिल हैं. जानिए मंडियों का हाल...

Advertisement
Onion Price: पि‍छले साल और आज की प्‍याज कीमतों में भारी अंतर, जानिए मंडी का ताजा हालOnion Price प्‍याज का मंडी भाव. (फाइल फोटो)

महाराष्‍ट्र सहित कई राज्‍यों की थोक मंडियों में पिछले कुछ महीनों से प्‍याज की कीमतें लुढ़की हुई हैं. मई महीने में प्‍याज की फसल को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचने के बाद भी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे में किसानों को नुकसान के मुआवजे की दरकार है, ताकि उन्‍हें राहत मिल सके. महाराष्‍ट्र देश का सबसे बड़ा प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य है, लेकिन ज्‍यादा उत्‍पादन और निर्यात पर रोक और निर्यात शुल्‍क के कारण कारण किसानों को गहरी आर्थ‍िक चोट पड़ी है. जहां पिछले साल महाराष्‍ट्र के किसानों को प्‍याज के बढ़‍िया दाम मिल रहे थे. वहीं, इस साल दाम काफी कम हैं. जानिए 1 जुलाई 2025 और 1 जुलाई 2024 को प्‍याज के दाम. साथ ही अन्‍य कारण भी जानिए, जिनके चलते दामों पर असर देखने को मिल रहा है…

1 जुलाई 2025 को प्‍याज का भाव

मंडी वैरायटी  न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)   मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
सोलापुर लाल 100 2500 1200
सटाणा अन्‍य 355 1750 1345
नागपुर सफेद  600 1800 1500
फलटण हाइब्रिड 200 1821 1200
पिंपलगांव अन्‍य 400 2099 1525
कलवन अन्‍य 400 2190 1400
कल्‍याण 2nd Sort 800 900 850
अमरावती लोकल 1000 2500 1750
छत्रपति संभाजीनगर अन्‍य 300 1500 900
वाशी न्‍यू मुंबई  अन्‍य 1000 1900 1450

महाराष्‍ट्र की ज्‍यादातर मंडियों में मुश्क‍िल से ही इस साल जुलाई की पहले तारीख को मॉडल कीमतें 1500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव पार कर पा रही हैं. हालांकि कुछ मंडियेां में अध‍िकतम कीमतें 2 हजार रुपये से ऊपर दर्ज की गई हैं तो वहीं न्‍यूनतम कीमतों का हाल बहुत ही बुरा नजर आ रहा है.

1 जुलाई 2024 को प्‍याज का भाव

 मंडी  वैरायटी  न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)   अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)   मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अकोला अन्‍य 2000 3000 2500
अमरावती (फल-सब्‍जी मंडी) लोकल 2800 3200 3000
बारामती लाल 670 2800 2100
चंद्रपुर अन्‍य 2800 3500 3000
छत्रपति संभाजीनगर अन्‍य 800 2750 1775
कामठी लोकल 3000 4000 3500
कराड अन्‍य 1000 3000 3000
कोल्‍हापुर अन्‍य 1000 3300 2200
मनमाड अन्‍य 1300 2952 2700
नागपुर लाल 2000 3000 2750

पिछले साल 1 जुलाई 2025 को किसानों को सामान्‍यत: प्‍याज की अच्‍छी कीमत मिली. मॉडल कीमतों में इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्‍हें 2100 से लेकर 3000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला, जो वर्तमान में मुश्किल से ही देखने को मिल रहा है.

निर्यात पर रोक और शुल्‍क ने बिगाड़ा खेल

केंद्र सरकार ने पिछले साल खुदरा बाजार में प्‍याज की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए निर्यात पर रोक लगा दी थी. फिर कई महीनों के बाद निर्यात की अनुमति तो दी, लेकिन इसपर 40 प्रतिशत शुल्‍क लगा दिया. बाद में ड्यूटी को घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया और इस साल निर्यात को शुल्‍क मुक्‍त कर दिया. वहीं, किसानों और निर्यातकों का कहना है कि सरकार ने फैसला लेने में देरी की, जिसकी वजह से विदेशी खरीदार छिटक गए हैं. विदेशों में भारतीय प्‍याज महंगी होने के कारण इसकी मांग पर असर पड़ रहा है. पाकिस्‍तान और चीन पहले से ही भारत से सस्‍ती दर पर प्‍याज बेच रहे हैं और इस बार गुलाबी प्‍याज के खरीदार भी नहीं मिल रहे हैं, क्‍योंकि म्‍यांमार ने इसकी खेती और निर्यात शुरू कर दिया है.

POST A COMMENT