एमएसपी गारंटी समेत विभिन्न मांगो को लेकर चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी है. वहीं उत्तरकाशी सुरंग हादसे में बचाव अभियान चल रहा है. मौसम विभाग की ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.जबकि स्काईमेट वेदर के अनुसार मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.दक्षिण-पश्चिम अरब सागर से मध्य अरब सागर तक गुजरात क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में लो प्रेशन एरिया बन सकता है,जोअगले 24 घंटे में दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर एक डिप्रेशन का रुप ले सकता है. तो आइए जानते हैं कि 28 नवंबर दिन सोमवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
उत्तरकाशी सुरंग बचाव | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में एक सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है। बचाव प्रयास को बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसके कारण 17 दिनों से अधिक तक मजदूरों को पीड़ा सहनी पड़ी, यह… pic.twitter.com/wzVncbnpDL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
मैं खुश हूं क्योंकि सिल्कयारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी pic.twitter.com/8MEzbzQA3Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
#WATCH उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। सिल्कयारा सुरंग स्थल से एम्बुलेंस रवाना हुई है। pic.twitter.com/C5IHGW5qtk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
#UPDATE उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।#SilkyaraTunnel pic.twitter.com/gB79TEk3W1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
#UPDATE उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 35 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है।#SilkyaraTunnel https://t.co/rKqhhdSelE
सबसे पहले खूंटी का विजय होरो निकला निकलते ही पत्नी मां पिता और पत्नी से बात किया.
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयाराउत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 33 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है। बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है.
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/wKYOmOifGh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जा रहा है, स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटी। pic.twitter.com/JJeiDSFNEM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
टनल से निकाले गए अभी तक 17 मजदूर, बाहर आने पर ताली बजकर किया गया उनका स्वागत.
अभी तक कुल 12 श्रमिकों सुरक्षित निकाले जा चुके हैं
#WATCH उत्तरकाशी: बचाव कार्य में लगे एक कर्मी ने बताया, "अब तक चार मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। अब मजदूरों का आना जाना सरल हो चुका है। सभी बहुत खुश हैं।.." pic.twitter.com/tzL9ozdykc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिको से मुलाकात कर रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की. बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी टनल में मौजूद हैं टनल में मौजूद हैं. टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी.
(सोर्स उत्तराखंड सरकार)
#UPDATE उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 5 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
फिलहाल सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं। https://t.co/tIkXMH83rY
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami leaves from the site of Silkyara tunnel rescue. pic.twitter.com/NnX4kNNkOA
— ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Lieutenant General Syed Ata Hasnain (Retd.), Member, NDMA, says "We are at 58 metres and the sounds of drilling and digging are being heard on the other side. It is the last mile of the operation where the rat miners have gone in… pic.twitter.com/nyiRLPKdlD
— ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: As the rescue operations enter final stage, sweets being distributed among the family members of Anil Bedia, one of the workers who is trapped in the Silkyara tunnel pic.twitter.com/fkLLj6SLEI
— ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Lieutenant General (Retd.) Syed Ata Hasnain, Member, NDMA, says "All safety precautions will be implemented. No premature announcements are to be made, it will be against all principles. We also have to take care of the safety and… pic.twitter.com/pOU7xzTSjg
— ANI (@ANI) November 28, 2023
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है. रातभर काम किया गया है. हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है. 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है. अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते हैं कि हम आर पार हो गए हैं. सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं."
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today