एक तरफ महाराष्ट्र सरकार राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर किसान बनाने को लेकर बातें कर रही है. वहीं दूसरी और महाराष्ट्र के लातूर जिले में हल बंधुआ किसान की तस्वीर सामने आई है. घर में आमदनी न होने के कारण ये मजबूर किसान का जोड़ा खुद हल चालकर अपने खेत में बुवाई करता हुआ दिख रहा है. ये तस्वीर लातूर जिले के हाडोलती इस गांव की है जिसमें किसान अंबादास पवार खुद हल को खींच रहे हैं, तो वही उनकी पत्नी मुक्ताबाई पवार पीछे हल चला रहीं हैं.
घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मजदूर, बैल या ट्रैक्टर से बुआई करने के लिए पैसे न होने के कारण खुद ही हल चालकर बुवाई करने के अलावा इस किसान जोड़े के पास दूसरा रास्ता नहीं है. 75 साल की उम्र में भी इस किसान जोड़े ने अपनी 5 एकड़ की खेती की खुद ही हल चलाकर बुवाई की है. किसान अंबादास पवार ने बताते हुए कहा कि मजदूर, बैल या ट्रैक्टर से बुवाई करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं. इसलिए पिछले दो सालों से हम अपने खेत में खुद ही हल चलाकर बुवाई करने पर मजबूर हैं.
अंबादास कहते हैं कि इन दो सालों में भारी बारिश होने के कारण खेत में लगाई हुई लागत भी नहीं निकल पाई है. इस कारण उन्होंने खेत पर भी कर्जा लिया है. वे कहते हैं, हमारी सरकार से विनती है कि सभी किसानों का कर्ज सरकार माफ करे.
वहीं किसान की पत्नी मुक्ताबाई पवार ने कहा, हमारे पास 5 एकड़ की खेती है और हम खेती के पूरे काम दोनों पति-पत्नी ही मिलकर करते हैं. हम बैल या किसी भी तरह की खेती में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनरी को भाड़े से लेकर खेत का काम नहीं कर सकते. मजदूर या किसी भी तरीके की मशीनरी को भाड़ा देने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं. खेत में बुआई के बाद उसकी पूरी देखभाल के साथ खेत से पूरी उपज निकलने तक हम पूरा काम दोनों पति-पत्नी ही करते हैं. हमें एक लड़का है लेकिन वो भी बाहर शहर में मजदूरी करता है, इसीलिए पोता और पोती को शिक्षा देने के लिए हम दोनों पति-पत्नी ही खेत में काम करते हैं.
मुक्ताबाई पवार कहती हैं, हम दोनों पति-पत्नी बुजुर्ग होने के बावजूद भी इतनी मेहनत कर रहे हैं, इसलिए हमारी मेहनत को देखते हुए सरकार को हमें कुछ तो आर्थिक मुआवजा देना चाहिए. इन दोनों पति-पत्नी का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है. मराठवाड़ा क्षेत्र में ज्यादातर किसान खेत में हुए नुकसान के कारण खुदकुशी करते हैं. ऐसे हालातों को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग इस बुजुर्ग किसान के जोड़े को आर्थिक मदद करने की मांग कर रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today