मामला पटियाला के शत्राणा का है जहां किसान जगजीत सिंह की ट्रॉली बरामद हुई, किसान ने खनौरी पर चल रहे धरने पर अपनी ट्रैक्टर ट्राली प्रदर्शन में खड़ी की थी. लेकिन 20 और 21 मार्च को जहां शम्भू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों पर एक्शन हुआ और रास्ता साफ़ करवाया गया वहां ही धरने पर खड़ी ट्रालियां भी हटाई गई. हटाई गई ट्रॉलियों में से कुछ गायब होने की भी शिकायत है. लेकिन बरनाला के गांव तपा के किसान जगजीत की ट्रॉली जो चोरी हुई. उसमे संगरूर पुलिस ने पंजाब पुलिस के कांस्टेबल वरिंदर सिंह पर मामला दर्ज किया है.
अपनी शिकायत में जगजीत सिंह ने कहा की “मैं भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर से जुड़ा हुआ हूं और बरनाला ब्लॉक का अध्यक्ष हूं. दिनांक 19.03.2025 को शाम करीब 07.00 बजे पंजाब सरकार द्वारा प्रशासन की मदद से धरने को उठा लिया गया और हमारे किसान जो मौके पर उपस्थित थे और इसका विरोध कर रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
ये भी पढ़ें:- पंजाब में आज किसान संगठनों का हल्ला-बोल, AAP विधायकों-मंत्रियों का घेरेंगे घर
उस दिन हम लोग एक मीटिंग के लिए चंडीगढ़ गए थे. इसके बाद प्रशासन ने धरना स्थल पर खड़े ट्रैक्टर, ट्रॉली और अन्य सामान को क्रेन आदि की मदद से हटवाकर धरना स्थल से दूर खाली स्थान पर फिकवा दिया. अतः जब प्रशासन अगले दिन इन ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों वाले किसानों के प्रमाणों की जांच कर रहा था, तो हमने दिनांक 21.03.2025 को अपनी ट्रॉली के डंप स्थल पर काफी खोजबीन की लेकिन हमें अपनी ट्रॉली इस डंप स्थल पर नहीं मिली. तभी प्रशासन ने हमें मोका नदी पर ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाते किसानों की तस्वीरें दिखाईं, तो हमने अपनी ट्रॉली पहचान ली और उन्हें बताया कि यह ट्रॉली हमारी है.
फिर हमने अपने स्तर पर खोज जारी रखी और आज हमें पता चला कि हमारी ट्राली को वरिंदर सिंह तहसील पातड़ा जिला पटियाला जो पुलिस में काम करते है. वहीं, चमकोर सिंह निवासी बाजीगर बस्ती बोहा जिला मानसा ने आधार कार्ड दिखाकर उसे अपना बताकर ले लिया है.
वहीं, इस मामले में पातड़ा (पटियाला) के DSP इंद्रपाल सिंह ने कहा है कि हमने इस मामले में अपने मेंटेन किए रिकॉर्ड को खंगाला और वेरीफाई करने के बाद ट्रॉली भी बरामद कर ली गई है. चोरी के मामले में पंजाब पुलिस में ही तैनात कांस्टेबल वरिंदर सिंह और उसके चाचा पर BNS की धारा 303 के तहत मामला दर्ज किया है और कार्रवाई की जा रही है. (अमन भारद्वाज की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today