बागपत से दिल्ली तक किसान हुंकार, 25 अगस्त को राजधानी में महापंचायत, MSP कानून बने बिना नहीं होगा समझौता

बागपत से दिल्ली तक किसान हुंकार, 25 अगस्त को राजधानी में महापंचायत, MSP कानून बने बिना नहीं होगा समझौता

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बागपत में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को दिल्ली में MPS कानून बनाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान अग्निवीर और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति पर भी बात हुई.

Advertisement
बागपत से दिल्ली तक किसान हुंकार, 25 अगस्त को राजधानी में महापंचायत, MSP कानून बने बिना नहीं होगा समझौता25 अगस्त को राजधानी में महापंचायत

बागपत में आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की किसान महापंचायत हुई. इस पंचायत में न सिर्फ बागपत, बल्कि आसपास के कई जिलों से किसान संगठनों का भारी जमावड़ा देखने को मिला. भीड़ और नारों के बीच किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को सीधी चेतावनी दी है. किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि 25 अगस्त को एक बार फिर दिल्ली कूच होगा. MSP कानून की मांग को लेकर किसान राजधानी में महापंचायत करेंगे.

ये लड़ाई एक दिन की नहीं है

किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि ये लड़ाई एक दिन की नहीं, बल्कि किसानों के हक की है. उन्होंने आगे कहा कि किसान आत्महत्या के पीछे सबसे बड़ा कारण MSP कानून का अभाव है. मजबूरी में कम दाम पर फसल बेचने वाले किसानों को मौत तक को गले लगाना पड़ रहा है. साथ ही अग्निवीर योजना पर भी सरकार को घेरा.

ये भी पढ़ें: अमेर‍िका नाराज, लेक‍िन भारतीय किसानों के लिए चीन से आई बड़ी खुशखबरी! लहलहा उठेंगे खेत

उन्होंने कहा कि अग्निवीर बॉर्डर पर गोली खाता है, लेकिन न उसे शहीद का दर्जा मिलता है और न सम्मान. ये नौजवानों से खिलवाड़ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब तक किसान और जवान एकजुट नहीं होंगे, तब तक ‘जय जवान, जय किसान’ अधूरा है.

पीएम मोदी की तारीफ

वहीं किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि दिल्ली की महापंचायत की तैयारी जोरों पर है और देशभर में किसान पंचायतें आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि “ट्रंप भारत को धमकी देकर समझौते करवाना चाहते हैं, लेकिन भारत एक स्वाभिमानी देश है. अगर कोई डील होती है तो उसमें डेयरी, पोल्ट्री और एग्रीकल्चर सेक्टर को शामिल नहीं होने देंगे. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के हालिया बयान “कोई समझौता नहीं होगा” की भी सराहना की और कहा कि इस रुख को कायम रखना होगा.

किसान और जवान को एकजुट होना होगा

सरदार जगजीत डल्लेवाल ने किसानो के सुडाइड की वजह MSP कानून के ना होने के साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 25 अगस्त को दिल्ली में महापंचायत होगी इसके अलावा उन्होंने अग्निवीर योजना से नौजवानों के साथ खिलवाड़ होने की बात कहते हुए बताते हैं कि अग्निवीरों को शहीद का दर्जा भी नहीं मिलता, किसान और जवान को एकजुट होना होगा.(मनुदेव उपाध्याय का इनपुट)

POST A COMMENT