मुख्यमंत्री फिर बोले, ईआरसीपी को मिले राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा

मुख्यमंत्री फिर बोले, ईआरसीपी को मिले राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जयपुर के पचकोडिया में किसान नेता स्व. जगदीश ककरालिया की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर सीएम ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की अपनी मांग दोहराई.

Advertisement
मुख्यमंत्री फिर बोले, ईआरसीपी को मिले राष्ट्रीय परियोजना का दर्जागहलोत ने मंगलवार को किसान नेता स्व. जगदीश ककरालिया की प्रतिमा का अनावरण किया. फोटो- DIPR

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जयपुर के पचकोडिया में किसान नेता स्व. जगदीश ककरालिया की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर सीएम ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की अपनी मांग दोहराई. साथ ही कहा कि हमारी सरकार ने बजट में किसानों को दो हजार यूनिट बिजली प्रतिमाह तक निःशुल्क देने की घोषणा की. इससे 11 लाख से अधिक किसानों का बिजली बिल शून्य  हो जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्व. ककरालिया को समाज सेवा का बेमिसाल उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि स्व.ककरालिया ने गरीब कन्याओं की शिक्षा, सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक सरोकार के कार्यों में विशेष योगदान देते हुए क्षेत्र के विकास हेतु उल्लेखनीय कार्य किए.

एक सक्रिय एवं जागरूक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी प्रतिमा के अनावरण से युवा पीढ़ी समाजसेवा के लिए प्रेरित होगी.

राज्य सरकार लंपी प्रभावित पशुपालकों को दी 40 हजार रुपये की सहायता

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार अच्छे निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि लंपी रोग से दुधारू पशु की मृत्यु पर पशुपालकों को प्रति गाय 40 हजार रुपए की सहायता राशि का प्रावधान किया गया है. गौशालाओं को नौ महीने तथा नंदीशालाओं को 12 महीने अनुदान देने वाला राजस्थान देश में एकमात्र राज्य है.

ये भी पढ़ें- Dausa Expressway: उद्घाटन में गहलोत का दांव, PM से ERCP को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनाने की मांग

उन्होंने कहा कि नंदीशाला खोलने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1.56 करोड़ रुपए की सहायता दी जा रही है. साथ ही, राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को आर्थिक संबल देने के लिए दूध पर प्रति लीटर पांच रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. 

ईआरसीपी को मिले राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा

मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में सिंचाई तथा पेयजल आपूर्ति के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को एक बार फिर से राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग दोगराई. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री स्वयं अपनी जनसभाओं में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का समर्थन कर चुके हैं. केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Khadin Special : समुदायों को जोड़ती थी खड़ीन खेती, अनाज उत्पादन में सबका ह‍िस्सा था तय

उन्होंने जोड़ा कि अनावश्यक देरी होने से पचपदरा रिफाइनरी की तरह ईआरसीपी की लागत में अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना है. इससे राज्य के संसाधनों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व विधायक स्व. श्री नानूराम ककरालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. 

इस मौके पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि स्व. जगदीश ककरालिया दूरदर्शी सोच रखकर जनहित में कार्य करने वाले समाजसेवी थे. स्व. ककरालिया ने पूरी निष्ठा के साथ जनसेवा की तथा अपने क्षेत्र में विकास के लिए अथक प्रयास किए. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जोबनेर में पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित विभिन्न बजट घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं. 

कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, विधायक प्रशांत बैरवा एवं ककरालिया परिवार के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.
 

Rajasthan Budget 2023: राजनीति का अखाड़ा बनी ERCP, बजट में पूरी होंगी पूर्वी राजस्थान की उम्मीदें?

फरवरी में 33 डिग्री पहुंचा पारा! किसानों से जानिए फसलों पर क्या होगा असर

POST A COMMENT