Goat Disease: बरसात में कौनसी दो बीमारियां बकरियों को बहुत परेशान करती हैं, पढ़ें डिटेल 

Goat Disease: बरसात में कौनसी दो बीमारियां बकरियों को बहुत परेशान करती हैं, पढ़ें डिटेल 

Goat Disease in Rainy Season बरसात के दौरान बकरियों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसमे से कुछ ऐसी बीमारी हैं जिन्हें कुछ उपाय अपनाकर कंट्रोल किया जा सकता है. जैसे पानी पिलाने के तरीकों में बदलाव किया जाए. बकरियों की रोजाना की दिनचर्या पर नजर रखी जाए तो बीमारियों को फैलने से पहले ही कंट्रोल किया जा सकता है. 

Advertisement
Goat Disease: बरसात में कौनसी दो बीमारियां बकरियों को बहुत परेशान करती हैं, पढ़ें डिटेल बकरी पालन के कमाएं अच्छा मुनाफा

Goat Disease in Rainy Season पशु छोटा हो या बड़ा बरसात के दौरान सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बकरी भी उन्हीं पशुओं में से एक है. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. आरएस पवैया का कहना है कि बरसात के दौरान बकरियों को खासतौर पर दो बीमारियों का बहुत सामना करना पड़ता है. ये दोनों ही बीमारी पेट से जुड़ी हुई हैं. एक बीमारी को तो बरसात से पहले टीका लगवाकर कंट्रोल किया जा सकता है. वहीं दूसरी बीमारी से बचाने के लिए जरूरी है कि बरसात के दौरान बकरियों की खास देखभाल की जाए. 

बकरी की आंखें देखकर कैसे पता करें उसकी बीमारी

  • यह जरूरी नहीं कि डॉक्टर के पास ले जाने पर ही बकरी की हर एक बीमारी का पता चलेगा.
  • बकरी की आंखें देखकर पेट में होने वाले कीड़ों के बारे में पता किया जा सकता है. 
  • बकरी में होने वाले बदलावों को देखकर भी बीमार होने का पता लगा सकते हैं. 
  • भेड़-बकरी में पलने वाले हिमोकस पैरासाइड का पता आंखों से लगाया जा सकता है. 
  • हिमोकस पैरासाइड होते ही भेड़-बकरी की आंखों में बदलाव होने लगता है. 
  • हिमोकस भेड़-बकरी का खून चूसता है जिसका असर आंखों पर होने लगता है. 
  • खून चूसने के चलते हिमोकस पैरासाइड संख्या भी बढ़ने लगती है. 
  • हेल्दी भेड़-बकरी की आंखें चमकीली और लाल-गुलाबी होती हैं. 
  • पेट में हिमोकस है तो आंख हल्की गुलाबी हो जाती है. 
  • हिमोकस की संख्या बढ़ने पर आंख सफेद पड़ने लगती है. 
  • सफेद आंख का मतलब है कि भेड़-बकरी में खून की कमी हो रही है. 

बकरी की मेंगनी (मैन्योर) भी बताती है बीमारी 

  • बदलती मेंगनी से पता चल जाता है कि बकरी को डायरिया है. 
  • एक हेल्दी बकरी गोल, चमकदार और सॉलिड मेंगनी करती है. 
  • बकरी की चिपकी हुई और गुच्छे वाली मेंगनी का आना बीमारी का अलर्ट है. 
  • मेंगनी पेस्ट जैसी आ रही है तो इसका मतलब बकरी की आंत में इंफेक्शन है. 
  • पेस्ट जैसी मेंगनी बकरी को डायरिया होने पर भी होती है.  

बकरी के यूरिन से भी पता चल जाती हैं बीमारियां 

  • बकरी के यूरिन पर भी हर रोज नजर रखनी चाहिए.  
  • बकरी का यूरिन अगर भूरे यानि हल्के पीले रंग का है तो वो सामान्य है. 
  • गहरे पीले रंग का यूरिन आ रहा है तो बकरे-बकरी ने कम पानी पिया है. 
  • कम पानी पीने से बकरी को डिहाइड्रेशन हो जाता है. 
  • यूरिन का रंग गहरा पीला हो और उसमे लालपन हो तो बकरी को यूरिन की जगह चोट लगी है. 
  • अगर कभी यूरिन कॉफी कलर का आने लगे तो समझिए कि बकरी के खून में इंफेक्शन है.

ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम 

ये भी पढ़ें- Egg Production: पोल्ट्री फार्म में कैसे बढ़ेगा अंडा उत्पादन, पढ़ें पोल्ट्री एक्सपर्ट के 10 टिप्स

POST A COMMENT