टमाटर एक बार फिर आपकी जहां आपकी जेब काटने को तैयार है वहीं इसकी खेती करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. पिछले महीने तक खुदरा में बिक रहे टमाटर की कीमत अचानक बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई शहरों में टमाटर 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिका. वहीं थोक में भी टमाटर की कीमत बढ़ गई है और उम्मीद लगाई जा रही है की आने वाले समय में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. दिल्ली की आज़ादपुर मंडी के टमाटर व्यापारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. थोक में टमाटर की कीमत 35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. बेंगलुरु से आने वाले टमाटर की नई खेप की कीमत 40 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है.
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते टमाटर की कीमत लगभग 34 रुपये किलो दर्ज की गई. इतना ही नहीं बीते 2 सालों में जहां प्याज और आलू की खेती कर रहे किसानों को नुकसान का सामना करना परा वहीं टमाटर की खेती कर रहे किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते टमाटर की कीमत 34 रुपये किलो दर्ज किया गया. वहीं पिछले महीने की बात करें तो टमाटर की कीमत 30 रुपये किलो दर्ज किया गया. पिछले एक साल में टमाटर की कीमत 23 रुपये किलो दर्ज की गई. आपको बता दें पिछले 1 साल में लगभग 42 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है.
जानकारों के मुताबिक पिछले महीने तक राजस्थान और हरियाणा से टमाटर खूब आ रहा था, लेकिन उन्हें ज़्यादा दाम नहीं मिल रहे थे. इस वजह से किसानों ने टमाटर बेचना बंद कर दिया. अब टमाटर सिर्फ़ हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के करनाल और उत्तर प्रदेश के कुछ ज़िलों से आ रहा है. इसके अलावा कर्नाटक से भी आपूर्ति हो रही है.
इसके अलावा, जून में बढ़ती गर्मी के कारण टमाटर जल्दी खराब भी हो रहे हैं. इससे टमाटर की आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है और कीमतें बढ़ रही हैं.
जानकारों ने बताया कि टमाटर के दाम में फिलहाल कोई कमी आने की उम्मीद नहीं है. टमाटर जल्दी खराब होने वाली सब्जियों में से एक है. अभी गर्मी के कारण फसलें खराब हो रही हैं. गर्मी और बारिश के कारण नमी बढ़ रही है, जिससे टमाटर भी खराब हो जाएंगे. इसलिए एक-दो महीने तक टमाटर के दाम में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today