MP की इस मंडी में 1800 रुपये हुआ गेहूं का भाव, जानिए सरकारी खरीद में किस नंबर पर है राज्‍य

MP की इस मंडी में 1800 रुपये हुआ गेहूं का भाव, जानिए सरकारी खरीद में किस नंबर पर है राज्‍य

मध्‍य प्रदेश में एमएसपी पर सरकारी खरीद बंद होने के बाद भी मंडियों में गेहूं की बंपर आवक हो रही है. ज्‍यादातर मंडियों में निजी व्‍यापारियों से किसानों को एमएसपी से ज्‍यादा दाम मिल रहा है. वहीं, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खरीद को लेकर जानकारी दी कि इस साल खरीद में 60 प्रति‍शत से ज्‍यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Advertisement
MP की इस मंडी में 1800 रुपये हुआ गेहूं का भाव, जानिए सरकारी खरीद में किस नंबर पर है राज्‍यगेहूं का मंडी भाव (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

मध्‍य प्रदेश में गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद का काम 15 मार्च से शुरू होकर 5 मई तक चला. वहीं, कई किसानों से 9 मई तक उपज खरीदी गई. इस दौरान 77 लाख मीट्रिक टन से ज्‍यादा गेहूं खरीदा गया. प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुना में रविवार को जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि इस साल गेहूं उपार्जन में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, पिछले साल के मुकाबले एक बड़ी छलांग है. उन्‍होंने कहा कि इस साल राज्‍य में गेहूं उपार्जन (खरीद) के मामाले में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

एमपी पूरे देश में गेहूं खरीद के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब भी मंडियों में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई है, जहां किसान निजी व्‍यापारियों को उपज बेचे रहे हैं और उन्‍हें एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से ज्‍यादा का भाव मिल रहा है. इससे उन्‍हें काफी मुनाफा हो रहा है. हालांकि एक मंडी में न्‍यूनतम कीमत 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंची लेकिन, वहीं मॉडल कीमत एमएसपी से ज्‍यादा रही. जानिए मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव…

MP की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अशोकनगर शरबती 2900 3235 2900
आष्‍टा शरबती 2490 2500 2500
गंजबासौदा शरबती 3000 3190 3190
गुना शरबती 3090 3150 3150
भि‍तरवार मिल क्‍वालिटी 2585 2630  2620 
बीना अन्‍य 1800 3140 2600
छापीहेड़ा ऑर्गेनिक  2460 2460 2460
दतिया लोकवन 2637 2662 2645
देवास अन्‍य 2500 2650 2531
गंजबासौदा मिल क्‍वालिटी 2520 2520 2520
खुरई ऑर्गेनिक 3550 3550 3550
उमरिया अन्‍य 2210 2475 2475
POST A COMMENT