19 May Onion Price: इस मंडी में 50 पैसे किलो बिका प्याज, कीमतों में गिरावट का बना रिकॉर्ड
19 मई को देश की एक मंडी में प्याज की कीमतें गिरकर केवल 50 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गईं. यह रिकॉर्ड गिरावट किसानों के लिए चिंता का कारण बन गई है. ऐसे में आइए जानते हैं अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.
भारत के कई हिस्सों में इन दिनों प्याज की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. हालात ऐसे बन गए हैं कि एक मंडी में प्याज सिर्फ 50 पैसे प्रति किलो के भाव पर बिकने को मजबूर हो गया. यह गिरावट अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है, जिससे किसान भारी नुकसान और मायूसी झेल रहे हैं.
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में प्याज उत्पादन इस बार ज्यादा हुआ है, लेकिन मांग कम रहने और निर्यात में कमी के कारण किसान अपनी मेहनत का सही दाम नहीं पा रहे हैं. जिस वजह से किसानों से लेकर आम उपभोक्ताओं तक की चिंता बढ़ा दी है. आइए जानते हैं अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.